TRENDING TAGS :
ATS ने गुलशन को मजिस्ट्रेट के सामने किया पेश, पता कर रही उसका अफगानिस्तान कनेक्शन
लखनऊ: दिल्ली से गिरफ्तार गुलशन सेन को गुरुवार (26 जनवरी) को लखनऊ में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इसके बाद नियमानुसार उसे जेल भेजा जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को गुलशन और उसके 4 अन्य साथियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस रैकेट के तकनीकी पक्ष को एटीएस और टर्म सेल समझेगी। वो ये जानने की कोशिश करेगी कि कैसे विदेश से भारत कॉल आ रहे थे। और कैसे सर्वर, इंटरनेट कनैक्शन आदि का उपयोग हो रहा था। साथ ही विदेश से धन किस रास्ते से भारत आता था और किसे कितना धन मिलता था।
ये भी पढ़ें ...यूपी ATS ने पकड़े 11 ISI एजेंट, पाक से कंट्रोल किया जा रहा था पूरा नेटवर्क
क्या है मामला?
यूपी एटीएस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की संयुक्त टीम ने बुधवार (25 जनवरी) को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए जासूसी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड किया था। पुलिस की मानें तो इस पूरे नेटवर्क को पाक से कंट्रोल किया जा रहा था। पुलिस ने इस नेटवर्क से जुडे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आईएसआई के एजेंट हैं। यूपी एटीएस ने पूरे नेटवर्क के किंगपिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इससे पहले भी इस तरह के नेटवर्क के जरिए देश से जुडी खुफिया जानकारियां जुटाता रहा है।
गुलशन का अफ़ग़ानिस्तान कनेक्शन
गुलशन से अभी तक पूछताछ में बड़ी बात यह निकल कर आई है कि वह दो बार अफ़ग़ानिस्तान में (कुल 5 वर्ष) रहा है। गुलशन के अनुसार वह आईटी एक्सपर्ट के रूप में वहां काम कर रहा था। गुलशन ने बताया कि US की एक प्राइवेट कंपनी जो US सेना को सप्लाई आदि का काम करती है, वह उस कंपनी में काम कर रहा था। उससे अफ़गान कनैक्शन के अलावा अन्य एजेंसियां से संबंध की पूछताछ भी की जाएगी। संभव है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


