TRENDING TAGS :
देश तो बदल रहा है लेकिन UP में BJP अभी भी सो रही है
सोता हुआ बीजेपी कार्यकर्ता (लालl घेरे में )
[nextpage title="next" ]लखनऊ: यूपी के सहारनपुर से मिशन 2017 का जोर-शोर से पीएम मोदी ने गुरुवार को आगाज किया। इस आगाज को लेकर सभी अखबारों के पन्ने रंगीन कर दिए गये। सहारनपुर की रैली को लेकर भाजपाईयों ने उत्साह का दावा किया। उत्साह इतना कि उन्होंने तो बाकयदा प्रेस रिलीज भेजकर यह दावा कर दिया कि इस रैली में आए लोगों के साथ ही 5000 जगहों पर इसे सुना गया। बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा है कि सामूहिक तौर पर इस विकास पर्व की रैली को सुना गया, लेकिन इसी रिलीज की भेजी तस्वीरों ने इस दावे की हवा निकाल दी।
कैसे निकली दावे की हवा
-इस रिलीज के साथ 4 फोटो भेजी गईं
-हर फोटो में बीजेपी का एक कार्यकर्ता लगातार सोता दिख रहा है।
-यह कार्यकर्त्ता एंगल बदल-बदल कर सो रहा है।
यह भी पढ़ें ... सहारनपुर में बोले मोदी- देश बदल रहा है, कुछ लोगों का दिमाग नहीं
बड़ा सवाल
पीएम मोदी की रैली थी। विकास का पर्व था और मिशन है उत्तर प्रदेश फतह का। दावा यह भी कि पूरी पार्टी जागरुक है पर यूपी बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे ही सोते रहे तो दावों की पलीते में तो आग लग ही जाती है।
आगे स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!