निकाय चुनाव: कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं, यहां अपने ही लुटिया डुबोने पर तुले

aman
By aman
Published on: 7 Nov 2017 11:34 PM IST
निकाय चुनाव: कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं, यहां अपने ही लुटिया डुबोने पर तुले
X
#Chitrakoot जीत के बाद ! BJP के लग गए काम, जय श्रीराम जय श्रीराम

शारिब जाफरी

लखनऊ: यूपी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभी तक जुबानी आरोप लगते रहे थे लेकिन अब महापौर को लेकर रस्साकशी ने इस पर मुहर लगा दी है। लखनऊ मेयर पद के लिए एक, दो नहीं बल्कि तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसा सिर्फ मेयर पद को लेकर नहीं हुआ है, बल्कि 110 वार्ड वाले लखनऊ में कांग्रेस की तरफ से 155 उम्मीदवार घोषित हो गए हैं और सभी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नगर निकाय चुनाव में पूरी ताक़त झोंक देना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस के अंदर मची आपसी खींचतान के चलते कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

ये भी पढ़ें ...एक्सक्लूसिव- मेयर के पास शक्ति नहीं तो क्या जनता की ताकत तो है- बुलबुल

प्रेमा अवस्थी ने काटा कुसुम का पत्ता

लखनऊ मेयर पद के लिए कांग्रेस की तरफ से अनुसुइया शर्मा, कुसुम शर्मा और प्रेमा अवस्थी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कांग्रेस ने सबसे पहले रिटायर्ड आईएएस अफसर कुसुम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन मंगलवार को अचानक कुसम शर्मा का टिकट काटकर प्रेमा अवस्थी को उम्मीदवार बना दिया गया। प्रेमा अवस्थी पूर्व विधायक पुत्तू अवस्थी की पत्नी हैं।

ये भी पढ़ें ...निकाय चुनाव : बीजेपी ने लखनऊ में 7 उम्मीदवार बदले, 5 नए घोषित

वार्ड में तो एक सीट पर 3-3 प्रत्याशी

इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से अनुसुइया शर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से तीन उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की वजह आपसी खींचतान मानी जा रही है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ मेयर पद को लेकर ही इस तरह का कन्फ्यूज़न हुआ है। कांग्रेस ने 110 वार्ड में 155 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इनमें तीन सीटें ऐसी हैं जहां 3 उम्मीदवार हैं, जबकि 2 दर्जन से ज़्यादा सीटों पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!