सीएम सेक्रेटरिएट में बांटे गए काम, सचिव सीएम मृत्युंजय कुमार को पेश होंगी फाइलें

Rishi
Published on: 3 May 2017 8:56 PM IST
सीएम सेक्रेटरिएट में बांटे गए काम, सचिव सीएम मृत्युंजय कुमार को पेश होंगी फाइलें
X
CM आदित्यनाथ का आदेश- प्रमाण पत्रों को जारी करने में न लगे 20 दिन से ज्यादा समय

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री आफिस में कामों का बंटवारा हो गया है। यहां तैनात सभी विशेष सचिवों के बीच विभागीय कामों का बंटवारा कर दिया गया है। यह अफसर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात मृत्युंजय कुमार नारायण के समक्ष फाइलें पेश करेंगे।

सीएम कार्यालय में रिग्जियान सैम्फिल, अमित कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह और शुभ्रान्त कुमार शुक्ला विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। जबकि मृत्युंजय कुमार नारायण सचिव सीएम के पद पर तैनात हैं।

यह बनाये गएं लिंक अफसर

विशेष सचिव रिग्जियान सैम्फिल के लिंक अधिकारी अमित सिंह विशेष सचिव होंगे।

अजय कुमार सिंह, विशेष सचिव के लिंक अफसर रिग्जियान सैम्फिल होंगे।

अमित सिंह, विशेष सचिव के लिंक अफसर अजय कुमार विशेष सचिव होंगे।

शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, विशेष सचिव के लिंक अफसर अजय कुमार सिंह होंगे।

सभी विशेष सचिव अपने विभागों से संबंधित पत्रावलियां सचिव सीएम मृत्युंजय कुमार को पेश करेंगे।

रिग्जियान सैम्फिल विशेष सचिव को मिला इन विभागों का काम

नियुक्ति, कार्मिक, सतर्कता, गृह एवं गोपन, कारागार प्रशासन एवं सुधार, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, आबकारी, संस्थागत वित्त, नागरिक उडडयन, विवेकाधीन, पीड़ित एवं राहत कोष, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, विकलांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, युवा कल्याण, राज्य सम्पत्ति, नियोजन, राज्य योजना आयोग, बैंकिंग, कार्यक्रम क्रियान्यवन, धर्मार्थ कार्य, लोक सेवा प्रबंधन, समग्र ग्राम विकास, मुख्यमंत्री कार्यालय लोक शिकायत।

अजय कुमार सिंह विशेष सचिव को आवंटित विभाग

उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा/आयुष, माध्यमिक, बेसिक, व्यावसायिक शिक्षा, प्रशासनिक सुधार, खेल, भाषा, वन, पर्यावरण, श्रम, लोक निर्माण, पंचायती राज, सहकारिता, परिवहन, नागरिक सुरक्षा, राजनैतिक पेंशन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, संसदीय कार्य, भूतत्व एवं खनिकर्म, खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सचिवालय प्रशासन।

अमित सिंह को मिले विभाग

कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, आवास एवं शहरी नियोजन, पर्यटन, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, अतिरिक्त उर्जा, सूचना, दुग्ध विकास, पशुधन, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, अल्पसंख्यक एवं वक्फ, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, उप्र पुनर्गठन समन्वय, विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी, लघु उदयोग एवं निर्यात प्रोत्साहन, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, सामान्य प्रशासन, हथकरघा एवं वस्त्रादयोग, अवस्थापना एवं औदयोगिक विकास, वाहय सहायतित परियोजना।

शुभ्रान्त कुमार शुक्ला को मिला काम

प्रांतीय रक्षक दल, रेशम विभाग, राजस्व, कृषि, न्याय, संस्कृति, सिंचाई(यांत्रिक), सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण, होमगार्ड, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, मत्स्य उत्पादन, परती भूमि विकास, खादय एवं रसद, प्रोटोकाल, चीनी उदयोग एवं गन्ना विकास, समन्वय, विधायी, निर्वाचन, घोषणा प्रकोष्ठ, खादी एवं ग्रामोदयोग, सार्वजनिक उदयम, राष्ट्रीय एकीकरण, वित्त, कर निबंधन (वाणिज्य एवं पंजीयन), केंद्र सरकार से संबंधित समन्वय।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!