TRENDING TAGS :
महिलाओं की सुरक्षा पर योगी सख्त, मिशन शक्ति अभियान की होगी त्रिस्तरीय समीक्षा
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकारों का प्रयास तभी सफल होगा, जब स्वयं महिलाएं जागरूक होंगी।
लखनऊ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय से बासंतिक नवरात्रि तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान को धरातल पर प्रभावी बनाने के लिए इसकी त्रिस्तरीय समीक्षा के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मिशन शक्ति अभियान से संबंधित विभाग इसकी दैनिक समीक्षा करेंगे और जिलाधिकारी इसकी साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। जबकि शासन स्तर पर मुख्य सचिव हर माह पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन तीनो ही स्तरों की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी उपलब्ध करानी होगी।
सरकारी आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों
मिशन शक्ति अभियान के दूसरे दिन रविवार को अपने सरकारी आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों (प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, ब्लाॅक प्रमुखों तथा पार्षदों, नगरीय निकायों की अध्यक्षों) स्वयं सेवी संगठनों, महिला शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर रहे मुख्यमंत्री ने महिला जनप्रतिनिधियों के प्रगतिशील और सकारात्मक सोच व प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में महिला जनप्रतिनिधियों की जागरूकता ने कई क्षेत्रों का कायाकल्प किया है।
स्वावलंबन के लिए सरकारों का प्रयास
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकारों का प्रयास तभी सफल होगा, जब स्वयं महिलाएं जागरूक होंगी। उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि जागरूक न हो तो यह योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर दम तोड़ देती हैं।
यह पढ़ें...धमकी का मामला: युवा चेतना के समर्थन में कांग्रेस, सपा और आप आईं
गांव की बेटी सबकी बेटी का भाव जरूरी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बदलते दौर में एक बार फिर गांव की बेटी सबकी बेटी के भाव को जगाने की जरूरत है। यह हमारी संस्कृति और संस्कार हैं। गांव से लेकर महानगरों तक इसकी गूंज होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्वावलंबन के लिए केंद्र व राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है, पर मुकम्मल सफलता महिलाओं के सहयोग और जागरूकता से ही मिल सकेगी।
यह पढ़ें...कमलनाथ का विवादित बयान: BJP प्रत्याशी पर कही ऐसी बात, मचा सियासी बवाल
ऑपरेशन कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान और स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो प्रयास किए गए उनसे 50 लाख से अधिक बच्चे विद्यालय में बढ़े है और इनमें अधिकांश बालिकाएं हैं। इसी तरह मातृ वंदना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसे प्रयासों ने महिलाओं के जीवन में एक नया सबेरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनधन जैसी योजनाओं ने महिलाओं को वित्तीय समावेशन से जोड़ा।
रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!