UP Corona Cases Update: एक्टिव केस पहुंचे 2000 पार, बीते 24 घण्टे में आए 462 नए केस

यूपी में बीते 24 घण्टों में 462 नये मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 2118 तक पहुंच गई है।

Shashwat Mishra
Published on: 17 Jun 2022 9:08 PM IST
Corona Case In UP
X
कोरोना जांच करता हुआ स्वास्थ्य कर्मी। (Social Media)

UP Corona Cases Update: देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Case In India) बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। रोज़ाना 8 हजार से अधिक केस भारत के अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे हैं। वहीं, सूबे में भी 250 से ज़्यादा संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं। जिसको लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने भी एडवाइजरी जारी की है। दूसरी ओर, प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। राजधानी लखनऊ में सीएमओ ने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है कि बिना कोविड़ नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी मरीज को ओपीड़ी में न देखा जाए। जिससे टेस्टिंग बढ़ी है और इसका नतीजा है कि केसेस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि बीते 24 घण्टों में 462 नये मामले (New Corona Case In UP) सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों (Active Corona Cases In UP) की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 2000 पार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 93,532 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 462 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,60,21,368 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 191 लोग और अब तक कुल 20,57,889 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,118 एक्टिव मामले है।

33.51 करोड़ रुपये से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई

अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In UP) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 16 जून, 2022 को एक दिन में 5,60,283 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,60,436 व दूसरी डोज 14,03,26,077 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,38,57,184 एवं दूसरी डोज 1,16,85,295 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 78,86,274 और दूसरी डोज 46,65,490 दी गयी। कल तक 33,76,453 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33,51,57,209 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!