TRENDING TAGS :
UP में कोरोना का कहर: तेजी से संक्रमित हो रहे बुजुर्ग, जानिए जिलों का हाल
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की अपील करते हुए कहा है कि बुजुर्गों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
लखनऊ यूपी में 60 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगाों का कोरोना पाॅजिटिव के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी आयी है। यहां कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.91 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.42 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.77 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.90 प्रतिशत है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुजुर्गों को इस संक्रमण से बचाने की अपील करते हुए कहा है कि बुजुर्गों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
4690 लोग की मौत
24 घंटे में यूपी में 06 हजार 337 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 86 मौते हुई है और अब तक 4690 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 22 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान 01 लाख 54 हजार 202 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 79 लाख 38 हजार 533 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
यह पढ़ें....DM का विद्युत विभाग व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कई पर गिरी गाज
ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता
कोरोना नियंत्रण में अपनी टीम-11 के साथ जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य में स्थापित आक्सीजन प्लाण्टों से प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में कोविड-19 के पहले की निर्धारित दर पर आॅक्सीजन की आपूर्ति करने का निर्देश देते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में आक्सीजन की कमी न होने पाए और सभी अस्पतालों में 48 घंटे आक्सीजन की उपलब्धता रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि औषधि नियंत्रण विभाग इन जिलों में दवाईयां तथा आक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बनाये रखें।
सोशल मीडिया से
लखनऊ में 869 नए मरीज
यूपी में मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 869 नए मरीज सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 371 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 15 मौते राजधानी लखनऊ में हुई।
इसके अलावा कानपुर नगर में 14, गोरखपुर और मेरठ में 05-05, प्रयागराज और सहारनपुर में 04-04, जालौन में 03, वाराणसी, मुरादाबाद, देवरिया, रामपुर, आगरा, हरदोई, मुजफ्फरनगर, गोंडा, सीतापुर तथा में 02-02 और गाजियाबाद, झांसी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, पीलीभीत, मैनपुरी, संत कबीर नगर, रायबरेली, फिरोजाबाद, अमरोहा, हापुड़, ललितपुर, शामली, बांदा तथा कानपुर देहात में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
इस अवधि में यूपी में कुल 6476 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 67 हजार 002 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 35 हजार 415 होम आइसोलेशन में है। जबकि 3918 लोग निजी चिकित्सालयों और 232 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में इलाज करा रहे है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4690 पर पहुंच गई है, जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 78.29 गया है।
लखनऊ और कानपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 41 हजार 958 कोरोना संक्रमितों में से 31 हजार 827 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 554 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 869 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है
यह पढ़ें....Health Tips: Diabetes में इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन, ऐसे होगा शुगर लेवल मैनेज
यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9577 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 21 हजार 141 कोरोना संक्रमितों में से 15 हजार 939 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 550 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 371 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4652 हो गई हैं।
सोशल मीडिया से
24 घंटों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 342, गोरखपुर में 202, गाजियाबाद मंे 197, वाराणसी में 222, गौतमबुद्ध नगर में 223, बरेली में 127, मुरादाबाद में 189, अलीगढ़ में 173, मेरठ में 200, सहारनपुर में 110, झांसी 160, अयोध्या में 108, लखीमपुर खीरी में 194 तथा पीलीभीत में 130 शामिल है।
यह पढ़ें....अपराधियों को चेतावनी दे रहे थे नए पुलिस अधीक्षक, बदमाशों ने कर दिया बड़ा कांड
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बाराबंकी में 70, देवरिया में 65, शाहजहांपुर में 90, जौनपुर में 53, रामपुर में 71, आगरा में 59, कुशीनगर में 68, महाराजगंज में 52, हरदोई में 63, मुजफ्फरनगर में 89, इटावा में 60, बुलंदशहर में 78, सीतापुर में 65, प्रतापगढ़ में 59, उन्नावं में 56, सिद्धार्थनगर में 51, बहराइच में 53, बिजनौर में 53, मैनपुरी में 64, जालौन में 50, शामली में 73 तथा बांदा में 52 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 08-08 कोरोना मरीज हमीरपुर और श्रावस्ती जिलें में मिले है।
रिपोर्टर -मनीष श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!