TRENDING TAGS :
UP News: देवरिया पुलिस में बड़ा फेरबदल! 25 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने 25 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला कर कई थानों की जिम्मेदारी बदली है।
UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले के 25 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव करते हुए कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बदलाव के तहत कई थानों की कमान बदली गई है, जबकि कुछ अनुभवी अधिकारियों को नई जगहों पर तैनात किया गया है। इसे जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
कई थानों की कमान बदली
इस फेरबदल में उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा को खुखुंदू थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं अब तक खुखुंदू थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक कल्याण सिंह सागर को रुद्रपुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, जो अब तक मीडिया सेल प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें लार थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, महेंद्र चतुर्वेदी, जो पहले लार थाने के प्रभारी थे, अब सलेमपुर कोतवाली की कमान संभालेंगे।
कुछ को नई जिम्मेदारी, कुछ को किया गया लाइन हाजिर
बरहज थाने के प्रभारी राहुल सिंह को अब गौरी बाजार थाना सौंपा गया है, जबकि गौरी बाजार थाने के वर्तमान प्रभारी रंजीत भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी तरह, निरीक्षक गोरखनाथ सरोज को बनकटा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी पीआरओ डॉ. महेंद्र कुमार को अब श्रीरामपुर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उनकी जगह उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, जो अब तक गरुड़ पार चौकी प्रभारी थे, को नया एसपी पीआरओ नियुक्त किया गया है।
महिला थाना और अन्य थानों में भी बदलाव
महिला थाने में भी बदलाव किया गया है, जिसमें पूनम यादव को एसएसआई महिला थाना की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश सिंह को मइल थाना का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि दिग्विजय सिंह को महुआडीह थाना में एसएसआई की जिम्मेदारी मिली है। गौर करने वाली बात यह है कि गोरखनाथ सरोज को दोबारा बनकटा थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जिससे उनकी कार्यशैली पर पुलिस प्रशासन का भरोसा स्पष्ट होता है।
पारदर्शी और जवाबदेह पुलिसिंग पर जोर
इन तबादलों के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पुलिस महकमे में इस फेरबदल को एक बड़ी प्रशासनिक कवायद के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसका मुख्य उद्देश्य जिले में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाना तथा कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि पारदर्शी और जिम्मेदार पुलिस व्यवस्था ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
IANS इनपुट के साथ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!