TRENDING TAGS :
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 फरवरी को दूसरी वर्चुअल रैली
उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को 'जन चौपाल' नाम की अपनी दूसरी वर्चुअल रैली करेंगे। इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल तस्वीर)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दूसरी वर्चुअल रैली 'जन चौपाल' शुक्रवार को 4 फरवरी को होगी। गुरुवार को रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि वर्चुअल रैली (virtual rally) में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की 23 विधानसभाओं के 122 सांगठनिक मंडलों पर होगी, जिसमें सीधे तौर पर एक लाख से अधिक लोग जुड़ेंगे। रैली का संचालन प्रदेश मुख्यालय पर बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी गोरखपुर से जुड़ेंगे।
जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली रैली में मेरठ की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा। इसके अलावा गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं। अलीगढ़ की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़ और इगलास में जनचौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है। हापुड़ जिले में धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभाओं के मंडलों में प्रसारण को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर के नोएडा में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे।
अनूप गुप्ता ने बताया कि इन पांचों जिलों में 122 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। इन स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को जोड़ा जा रहा है। इन स्थानों पर कुल 1 लाख से अधिक लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे। इसके अलावा इन जिलों के 10469 बूथों पर शक्तिकेन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और अन्य को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!