योगी सरकार का बड़ा एलान, बुंदेलखंडवासियों को मिलेगा रोजगार

मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में ऐसे उद्योगपति जिन्होने इन्वेस्टर्स मीट के दौरान एमओयू हस्ताक्षर किये उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये एक-एक उद्यमी व उनकी परियोजना की जानकारी ली।

Newstrack
Published on: 26 Aug 2020 10:51 PM IST
योगी सरकार का बड़ा एलान, बुंदेलखंडवासियों को मिलेगा रोजगार
X
बदलेगा बुंदेलखंड: 35 निवेशकों ने उद्योग के लिए किए हस्ताक्षर, मिलेगा रोजगार

झाँसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में ऐसे उद्योगपति जिन्होने इन्वेस्टर्स मीट के दौरान एमओयू हस्ताक्षर किये उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुये एक-एक उद्यमी व उनकी परियोजना की जानकारी ली। उन्होने कहा कि 35 निवेशकों ने बुन्देलखण्ड में उद्योग स्थापित करने हेतु एमओयू साइन किये है जिसमें 10 इकाईयों ने उत्पादन प्रारम्भ कर दिये तथा 8 इकाईयों द्वारा मार्च 2021 तक उत्पादन प्रारम्भ करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों को तगड़ा झटका! बंद होने जा रही ये जरूरी सर्विस, जानिए क्या करना होगा

उन्होने शेष इकाईयों के उद्यमियों से सम्पर्क करने के निर्देश देते हुये कहा कि लगातार प्रेरित किया जाये कि वह क्षेत्र में उद्योग स्थापित करें। उन्होने कहा कि इसे चुनौती के रुप में लेते हुये कार्य सम्पादन करें ताकि सभी हस्ताक्षर हुए एमओयू ईकाइयां मण्डल में स्थापित हो।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये कहा कि इकाईयों की स्थापना से जहां क्षेत्र में निवेश होगा,वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा, क्षेत्र में पलायन भी रुकेगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्यायें है उन्हे सुनकर निस्तारण किया जाये। ऐसी इकाईयों जिन्हें भूमि की उपलब्धता, विद्युत दर सब्सिडी, विभिन्न विभाग यथा पिकप, टूरिज्म, विद्युत सुरक्षा से देय सब्सिडी की जो भी प्रक्रिया है शीध्र ही लाभ प्रदान करवाकर इकाई स्थापित करवाये जाने का प्रयास किया जाये।

ये भी पढ़ें: UP में आई बंपर सरकारी नौकरी: सैलरी पैकेज जबरदस्त, अभी करें अप्लाई

कतिपय इकाईयों द्वारा सीधे आनलाइन एमओयू हस्ताक्षर किये थे और उन्होने अब तक इकाई स्थापनार्थ विशेष रुचि नही दिखाई है। मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि ऐसी इकाईयों से मुख्यालय स्तर से डिटेल प्राप्त कर लगातार अनुश्रवण करें ताकि इकाई स्थापित हो सके।

मंडल में 2396.81 करोड़ की धनराशि निवेश होगी

इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हस्ताक्षर हुये एमओयू की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल में 35 इकाईयों द्वारा रु 2396.81 करोड़ की धनराशि निवेश कर इकाई स्थापित करने हेतु एमओयू हस्ताक्षर किये गये थे। जिनमें 10 इकाईयों द्वारा रु 244.05 करोउ़ का निवेश कर इकाई स्थापित कर उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। शेष 8 इकाईयों द्वारा रु 699.58 करोड़ के निवेश से 31 मार्च 2021 तक उत्पादन प्रारम्भ हो जायेगा। इकाईवार समीक्षा में मैसर्स आरएसपीएल लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी नई इकाई ने रु 58 करोड़ के निवेश से वर्ष 2019 से उत्पादन कार्य प्रारम्भ हो गया है। इकाई में लगभग 600 व्यक्तियों का रोजगार सृजन किया गया है।

109 व्यक्तियों को दिया रोजगार

इसी क्रम में नटराज सांई होटल एलएलपी के प्रतिनिधि संजय खन्ना द्वारा बताया कि रु 38 करोड़ के निवेश से होटल व सिनेमा हॉल प्रारम्भ किया और इसमें लगभग 109 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया। संजय खन्ना ने बताया कि उनकी इकाई को टूरिज्म विभाग द्वारा सब्सिडी (लगभग 5 करोड़) दी जानी है, जो अभी प्राप्त नही हुई। इस पर मण्डलायुक्त ने तत्काल संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि टूरिज्म विभाग से इस संबंध में पत्राचार करते हुए सब्सिडी दिलाए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। बैठक में इण्डोगल्फ इण्डिया लिमिटेड बबीना के प्रतिनिधि गौरव सक्सैना द्वारा अवगत कराया गया कि रु 131.3 करोड़ के निवेश से उनकी इकाई द्वारा वर्ष 2019 से उत्पादन कार्य प्रारम्भ हो गया।

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 पर अहम चर्चा, शुरू हुई तैयारी, मौजूद रहेंगे ये लोग

25 एकड़ की जमीन में है समस्या

एमओयू की समीक्षा दौरान माहेश्वरी माइनिंग एण्ड एनर्जी के प्रतिनिधि पंकज अस्थाना द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी इकाई में रु 200 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इकाई स्थापनार्थ 125 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री हो गयी है। 50 एकड़ की रजिस्ट्री प्रक्रियाधीन तथा 25 एकड़ में कुछ समस्या है की जानकारी दी गयी। जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुये तत्काल समस्या का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

12 इकाइयों के उद्यमियों से किया संपर्क

मण्डलायुक्त ने मैसर्स प्रिया मसाला उद्योग, मैसर्स हनीबनी इण्टरप्राईजेज, मैसर्स अतुल ग्राम विकास संस्थान, मैसर्स गणेश एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड, मैसर्स मीनाक्षी ग्रुप आफ इण्डस्ट्रीज सहित 12 इकाईयों के उद्यमियों से लगातार सम्पर्क किये जाने का सुझाव दिया। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि सभी को इकाई स्थापित करने हेतु प्रेरित करें।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, संयुक्त उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग उरई योगेश कामेश्वर, सहायक आयुक्त उद्योग अमित द्विवेदी सहित विभिन्न उद्यमी अरविन्द जैन, संजय खन्ना, पंकज अस्थाना, धनश्याम तिवारी, गौरव सक्सैना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: चीन की पसंद आमिर खान: RSS ने जमकर लताड़ा, उठाए बॉलीवुड एक्टर पर ये सवाल

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!