TRENDING TAGS :
4 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत, मेरठ मंडल में ऐसे हो रहा सराहनीय काम
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संकट के बीच 92 हजार से अधिक व मंडल में 4 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संकट के बीच 92 हजार से अधिक व मंडल में 4 लाख से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए आयुक्त अनिता सी मेश्राम ने बताया कि मंडल में 85 सरकारी सामुदायिक रसोई व 178 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित किचन कुल 263 किचन से 4 लाख 3 हजार 974 लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कुल 263 किचन से 4,03,974 लोगों को निशुल्क भोजन
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश हैं कि प्रदेश में कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए, इसके लिए मंडल में भी इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। ऐसे मे जहां मंडल में 85 सरकारी सामुदायिक किचन संचालित हैं, वहीं स्वैच्छिक संस्थाएं भी इसके लिए आगे आई और मंडल में 178 किचन स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित किए गए हैं।

अनिता सी मेश्राम ने आमजन से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लाॅकडाउन अवधि में अपने घरों पर ही रहें।
मंडल के अंतर्गत जिलों में इतने कम्युनिटी किचन
बता दें कि मेरठ में 23 सरकारी व 19 स्वैच्छिक संस्थाओं को मिला कर कुल 42 किचन से 92094 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः सूबे में खुलेंगी अस्थाई जेल, रखे जाएंगे कोरोना संक्रमित अपराधी
गाजियाबाद में 13 सरकारी सामुदायिक रसोई व 49 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित कुल 62 किचन से 156996 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर में 11 सरकारी व 74 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित किचन से कुल 85 किचन से 133618 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
वहीं बुलंदशहर में 26 सरकारी व 15 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित किचन से कुल 41 किचन से 6043 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: आपके भी खाते में आएंगे पैसे, अगर सरकार ने भेजी है TAX की ये चिट्ठी
हापुड़ में 4 सरकारी व 9 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित कुल 13 किचन से 4271 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
बागपत में 8 सरकारी व 12 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित कुल 20 किचन से 10952 लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी जरूरतमंद को भोजन आदि किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह अपने जनपद के कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि उनकी परेशानियों का निस्तारण कराया जा सके।
सुशील कुमार मेरठ
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


