TRENDING TAGS :
एचजेएस की सीधी भर्ती व प्रमोशन का परिणाम घोषित
यूपी हायर जुडीशियल सर्विस (एचजेएस) 2018 सीधी भर्ती और न्यायिक अधिकारियों के एचजेएस में प्रमोशन के लिए हुए सूटेबिलिटी टेस्ट के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
प्रयागराज: यूपी हायर जुडीशियल सर्विस (एचजेएस) 2018 सीधी भर्ती और न्यायिक अधिकारियों के एचजेएस में प्रमोशन के लिए हुए सूटेबिलिटी टेस्ट के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें.......HC ने झूठा केस दर्ज करने वाले प्रिंसिपल और दारोगा के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन
रजिस्ट्रार जनरल मयंक कुमार जैन की ओर से जारी एचजेएस 2018 सीधी भर्ती के अंतिम परिणाम में कुल 49 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों में 33 सामान्य, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग व एक अनुसूचित जाति से है। कुल 49 सफल अभ्यर्थियों में नौ महिला हैं। सामान्य वर्ग में नौ व ओबीसी में दो सीटें याचिकाएं दाखिल होने के कारण आरक्षित रखी गई हैं। उधर, एचजेएस में प्रमोशन के लिए हुए सूटेबिलिटी टेस्ट में 187 न्यायिक अधिकारी सफल हुए हैं।
यह भी पढ़ें.......राज्य जीएसटी गठन में अब तक की कार्रवाई का कोर्ट ने मांगा हलफनामा
रजिस्ट्रार चयन, नियुक्ति एवं वरिष्ठता सुशील कुमार रस्तोगी के अनुसार परिणाम हाईकोर्ट की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.com पर अपलोड कर दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!