TRENDING TAGS :
Film Shooting in UP: यूपी बन रहा फिल्म निर्माताओं का हब, अभिनेता आशुतोष राणा संग मैनपुरी का बाल कलाकार निभा रहा अहम भूमिका
Film Shooting in UP: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मैनपुरी के चिरपरिचित अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया के साथ बाल कलाकार के तौर पी मैनपुरी के मास्टर कलाकार ज्योतिरादित्य सिंह को कैमरे के सामने अभिनय करते हुए देखा गया।
UP hub of filmmakers (फोटो: सोशल मीडिया )
Film Shooting in UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ते पर्यटन स्थलों के साथ सरकार द्वारा फिल्म निर्माण में दी जा रही छूट के चलते धीरे धीरे उत्तर प्रदेश अब फिल्म निर्माताओं का हब बनता जा रहा है। अकसर यहां फिल्मों को शूट करते हुए देखा जा सकता है। अभी हाल ही में यूपी में एक और फिल्म का शूट कई अलग अलग लोकेशन पर होते हुए देखा गया। इस मिल में वालीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मैनपुरी के चिरपरिचित अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया के साथ बाल कलाकार के तौर पी मैनपुरी के मास्टर कलाकार ज्योतिरादित्य सिंह को कैमरे के सामने अभिनय करते हुए देखा गया। पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चल रही हिंदी फ़ीचर फ़िल्म की शूटिंग मैनपुरी जनपद के मूल निवासी अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे । सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया इससे पहले भी कई फिल्मों व धारावाहिको में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। इस फ़िल्म का फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर में कलाकारों का जमावडा दो दिन लगा रहा जहा पुलिस के कई दृश्य फिल्माए गए। लखनऊ में शूटिंग सम्पन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा , फिरोजाबाद मे शूटिंग सम्पूर्ण करने के बाद अब 08 दिसम्बर से मैनपुरी व सैफई में शूटिंग चलेगी। जिसके बाद अगले 18 दिन में फिल्म की आगरा जिले से सटे राजस्थान बॉर्डर पर एवम अन्य विभिन्न स्थानों पर शूटिंग पूरी की जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंह अभिनेता आशुतोष राणा संग अभिनय करते आएंगे नजर
फ़िल्म में मैनपुरी जनपद का मूल निवासी बाल कलाकार ज्योतिरादित्य सिंह सिनेमा के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगा। पेलुसीडार प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बैनर तले बन रही फिल्म में अभिनय कर रहे आशुतोष राणा , मुकेश तिवारी , ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी , हर्ष मायर , अभिमन्यु सिंह , सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया, मास्टर ज्योतिरादित्य सिंह समेत तमाम कलाकार मैनपुरी की धरती पर अभिनय करते नजर आएंगे।
100 प्रतिशत मनोरंजन से भरपूर फिल्म होने का दावा
फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहजहां रियाज द्वारा अपकमिंग फिल्म के बारे में संक्षिप्त तौर पर जानकारी साझा करते हुए ये दावा किया गया कि शानदार कॉमेडी से भरी हुई ये फिल्म100 प्रतिशत मनोरंजन का पैकेज साबित होगी। फिल्म के निर्माता साजन गुप्ता , विजय लालवानी एवम नताशा सेठी है। जबकि फिल्म के निर्देशक डॉक्टर अभिषेक राज है। फिल्म की कथा पटकथा डॉक्टर अभिषेक राज एवम रजनीश कुमार ने लिखी है। फिल्म के कैमरामैन अमोल गोले है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता शाहजहां रियाज है। जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया है । फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर विजोन दास गुप्ता है। जबकि फिल्म के सह निर्देशक पलाश सिंह , प्रदीप दत्त एवम मुनेश रावत है।
यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें तमाम दिग्गज कलाकार लोगों को हंसाते नजर आएंगे फिल्म की कहानी को उजागर नहीं किया जा सकता है इसके लिए लोगों को पर्दे पर देखना होगा लेकिन यह निश्चित तौर पर तय है की फिल्म सुपरहिट साबित होगी और लोगों का 100% मनोरंजन करेगी। इस फिल्म को अगले साल परदे पर उतारने की योजना बनाई जा रही है।