TRENDING TAGS :
यूपी आईएएस एसोसिएशन ने सस्पेंड डीएम की बहाली की मांग उठाई
लखनऊ: बीते दिन गोंडा और फतेहपुर के डीएम के निलंबन के खिलाफ यूपी आईएएस एसोसिएशन खुलकर सामने आया है। एसोसिएशन ने शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार से मिलकर दोनों अधिकारियों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि अफसरों का निलंबन प्रक्रिया के मुताबिक नहीं हुआ।
एसपी गोयल मामला : अखिलेश और कांग्रेस ने किया योगी सरकार पर हमला
उन्होंने चीफ सेक्रेटरी से सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष सही तथ्य रखने की मांग की। कहा कि नियमावली के मुताबिक अफसरों पर किसी भी तरह के कार्रवाई की एक प्रक्रिया बनी है। उसका पालन किया जाना चाहिए। यदि कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो इसके लिए वरिष्ठ अफसरों को दण्डित नहीं किया जाना चाहिए।
चीफ सेक्रेटरी से मिला डेलीगेशन
एसोसिएशन का डेलीगेशन सचिव आलोक कुमार—तृतीय की अगुवाई में चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार से मिला। इसमें वरिष्ठ अफसर भुवनेश कुमार, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार, सुधीर गर्ग, संजय भूसरेड्डी, नितिन रमेश गोकर्ण, अमित कुमार, पार्थसारथी सेन शर्मा, अमित मोहन प्रसाद, राजीव कपूर, सुधीर गर्ग शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


