TRENDING TAGS :
Kaushal Vikas Mission: यूपी के युवाओं को रोजगार की टेंशन नहीं, योगी सरकार देगी प्रशिक्षण और जॉब
Kaushal Vikas Mission: योगी सरकार युवाओं को उन्हीं के जिले में नौकरी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
Yogi on Kaushal Vikas Mission and youth skill development
Kaushal Vikas Mission: अक्सर ऐसा होता है कि नौकरी करने के लिए लोगों को अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में बसना पड़ता है। ऐसे में उन्हें घर से दूर रहना होता है और कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।अब योगी सरकार ने इसके लिए एक नयी व्यवस्था की है। प्रदेश के युवाओं को अब अपने ही जिले में उद्योगों से जोड़कर रोजगार दिलाने की नई पहल शुरू की गयी है। जिसके तहत कौशल विकास मिशन की ओर से हर जिले के शीर्ष पांच औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान की जाएगी फिर युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें इसके लिए उन्हें कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में जिस प्रकार के कौशल की जरूरत होगी उसके मुताबिक ही युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा
तैयार हो रही प्राथमिकता सूची
इस योजना के लिए कौशल विकास मिशन की ओर से सभी जिलाधिकारियों से संवाद कर उद्योगों से जुड़ी प्राथमिकता सूची तैयार हो रही है। इस सूची के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनाई गई है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि उद्योगों को भी प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन आसानी से मिल सकेगा।
तेजी से काम कर रहा विभाग
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप सबको हुनर, सबको काम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है।“
ऐसे मिलेगा रोजगार
यूपी कौशल विकास निगम की तरफ से जहां प्रदेश के बेरोजगार युवाऔं को ट्रेनिंग देने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों की पहचान की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का खाका भी तैयार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेनिंग के बाद युवाओं को उन्हीं औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस याेजना की पूरी कवायद युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देना और उद्योगों को स्किल्ड कार्यबल उपलब्ध कराना है। जानकारी के मुताबिक युवाओं को ट्रेंड ट्रेनर ही स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। वहीं यूपी के हर जिले में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे कोर्स कराने की योजना पर यूपी सरकार काम कर रही है।
गुणवत्तापूर्वक शिक्षा व प्रशिक्षण मिले
युवाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा व प्रशिक्षण मिल सके, इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया है कि सिर्फ सेक्टर स्किल काउंसिल से प्रमाणित प्रशिक्षक ही प्रशिक्षण देंगे। इसके तहत उद्योगों के साथ हुए समझौता ज्ञापनों की प्रगति की समीक्षा की गई है और इस सप्ताह नए लक्ष्य सौंपने का निर्णय लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!