TRENDING TAGS :
यूपी: अब कर्मकांड की शिक्षा भी देगी योगी सरकार
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि पूर्वांचल का विकास सरकार की प्राथमिकता में है और सरकार की मंशा पूर्वांचल में कर्मकांड की शिक्षा भी देने की है।
लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि पूर्वांचल का विकास सरकार की प्राथमिकता में है और सरकार की मंशा पूर्वांचल में कर्मकांड की शिक्षा भी देने की है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वांचल देश का नेतृत्व करने वाला क्षेत्र बनने जा रहा है। सरकार कौशल विकास केन्द्रों को सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों से जोडने जा रही है, इससे रोजगार की संभावनाए अपने आप ही बढ जाएंगी। सरकार का प्रयास है कि पूर्वांचल का विद्यार्थी पूर्वांचल में रह कर पढाई करे व यहीं पर उसे नौकरी भी मिल सके।
डॉ. सीएम दिनेश शर्मा ने कही ये बात
ये भी पढ़ें...उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
वाराणसी के धीरेन्द्र महिला पीजी कालेज में रविवार को उच्च शिक्षा के विकास में चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में डा. शर्मा ने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहन के लिए शोध पीठों की स्थापना कराई है।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने की अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रोजेक्ट से युवाओं के लिए रोजगार के तमाम अवसर प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि समय में बदलाव के साथ ही लडकियों के लिए नौकरियों में अवसर बढे हैं।
ये भी पढ़ें...अलीगढ़: बच्ची के पिता का CM योगी आदित्यनाथ से मिलने से इनकार
आईटी के क्षेत्र में यूपी सबसे बडा हब बनने जा रहा है
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आए बदलावों के बाद उत्तर प्रदेश में निवेश आना आरंभ हुआ है। आज आईटी के क्षेत्र में अकेले 59 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है। आईटी के क्षेत्र में यूपी सबसे बडा हब बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के विकास पर भी सरकार का जोर हैं तथा वहां हर घर में पाईप से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। हर घर में शौचालय, बिजली व गैस का चूल्हा देने के बाद अब हर गांव का डिजिटाईजेशन करने जा रहे हैं।
इससे स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रोजेक्ट का लाभ गांव तक पहुच सकेगा। इसका सबसे अधिक लाभ पूर्वांचल को मिलने जा रहा है। आनें वाले समय में पूर्वांचल देश का नेतृत्व करने वाला क्षेत्र बनेगा।
डा. शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर बलिया में विश्वविद्यालय खुल गया है और अब सरकार आजमगढ में भी विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में जो 47 महाविद्यालय बनाए जा रहे हैं उनमे से 40 प्रतिशत पूर्वांचल में हैं।
ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति का अनावरण किया
सरकार पूर्वांचल में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य कर रही है। इसके बावजूद निजी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए संभावनाए तलाशने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज भी अधिकारियों में बडी संख्या पूर्वांचल से है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ ही उसके दोनो ओर विकास की गंगा बहेगी। यह पूर्वांचल में बड़ा बदलाव लाएगा ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!