TRENDING TAGS :
PCS एसोसिएशन: दोषी वकीलों की गिरफ्तारी, SSP लखनऊ के निलंबन की मांग, हड़ताल की चेतावनी
राजधानी लखनऊ में वकीलों द्वारा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों और पीसीएस अफसरों की पिटाई की घटना को लेकर शनिवार को बुलाई गई यूपी पीसीएस एसोसिएशन की आपात बैठक में पुलिस के प्रति काफी रोष दिखा।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में वकीलों द्वारा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों और पीसीएस अफसरों की पिटाई की घटना को लेकर शनिवार को बुलाई गई यूपी पीसीएस एसोसिएशन की आपात बैठक में पुलिस के प्रति काफी रोष दिखा। यह बैठक गोमतीनगर में मधुरिमा बैंकेट हाल में हुई। एसोसिएशन ने सरकार से दोषी वकीलों की गिरफ्तारी और लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। पीसीएस एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने की दशा में आगामी 19 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सीनियर अफसरों ने भी वर्तमान एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी की शिकायत अपने सीनियर अफसरों से की है। आरोप है कि नीलकंठ स्वीट्स और ऐशबाग पर सुपारी व्यवसायी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी ने फोन नहीं उठाया। जिससे इनकम टैक्स के अफसरों को खासा परेशानी हुई।
क्या है मामला ?
-शुक्रवार को लखनऊ के कलेक्ट्रेट में कुछ वकीलों ने जमकर हंगामा किया था।
-वकीलों ने पहले कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी को पीटा
-जिसके बाद कर्मचारी के पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे लखनऊ के एडीएम ट्रांसगोमती, एडीएम पश्चिमी और एसीएम 3 को भी वकीलों ने पीट डाला।
-घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वकीलों का पक्ष लेते हुए वकीलों की तहरीर पर 3 पीसीएस अफसरों पर 300 रुपए की लूट की एफआईआर दर्ज कर दी।
यह भी पढ़ें ... राजधानी के सभी PCS अफसर हड़ताल पर, वकीलों ने की थी पिटाई, छावनी में बदला कलेक्ट्रेट
फफक कर रोने लगीं मंजिल सैनी
-इस घटना से नाराज लखनऊ में तैनात सभी पीसीएस अफसर शुक्रवार रात में ही गिरफ्तारी देने डीएम आवास पहुंच गए।
-मामला बिगड़ता देख एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी भी डीएम आवास पहुंची।
-अफसरों का आक्रामक रुख देख एफआईआर दर्ज होने से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए वह अफसरों के सामने फफक कर रोने लगीं।
-रात में ही अफसरों पर दर्ज मुकदमा इक्स्पन्जड कर दिया गया।
-मगर अफसरों का रोष कम नहीं हुआ।
-एसएसपी के रवैये से नाराज एसोसिशन ने रात में ही आपात बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया।
शासन के अफसरों के पास भेजा प्रस्ताव
पीसीएस असोसिएशन की बैठक में शामिल लगभग 200 अफसरों ने दोषी वकीलों की गिरफ्तारी और लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी के तत्काल निलंबन की मांग का प्रस्ताव पारित कर शासन के अफसरों के पास भेज दिया।
बरेली एसडीएम अर्चना द्विवेदी के निलंबन पर भी एतराज
एक अन्य घटना पर भी बैठक में चर्चा हुई। जहां बरेली की एसडीएम अर्चना द्विवेदी के निलंबन पर भी एतराज जताया गया। उनकी बहाली की मांग हुई। कार्रवाई न होने पर 19 दिसंबर से हड़ताल का एलान किया गया। इस हड़ताल में पूरे यूपी के 1100 पीसीएस अफसर शामिल होंगे। एक अफसर ने बताया कि पीसीएस अफसरों की हड़ताल को सभी संगठनों और कर्मचारियो का समर्थन मिला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!