UP Politics: प्रियंका को छोड़ आख़िर कहां जा रहे हैं पंकज मलिक

UP Politics: पश्चिमी यूपी में पिता पुत्र की गिनती ताकतवर जाट नेताओं में होती है। पंकज मालिक को प्रियंका गांधी ने पिछले ही हफ़्ते चुनाव स्ट्रैटजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य बनाया था।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Oct 2021 11:11 PM IST
UP Politics
X
प्रियंका गांधी और हरेंद्र मलिक की तस्वीर 

UP Politics: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में लगी हुई हैं। लेकिन उनके अपने ही उनका साथ छोड़ कर चले जा रहे हैं। आज मंगलवार को लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर प्रियंका ने जहां महिलाओं को पार्टी में 40 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया। वहीं उसके चंद घंटे बाद ही उनके सलाहकार हरेंद्र मालिक ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया।पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के साथ उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक ने भी पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। कहा जा रहा है की दोनों जल्द सपा ज्वाइन कर सकते हैं।

पश्चिम यूपी में हरेंद्र मालिक बड़ा नाम हैं

पश्चिमी यूपी में पिता पुत्र की गिनती ताकतवर जाट नेताओं में होती है। पंकज मालिक (Pankaj Malik) को प्रियंका गांधी ने पिछले ही हफ़्ते चुनाव स्ट्रैटजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य बनाया था। हरेन्द्र मलिक सांसद रह चुके हैं जबकि पंकज दो बार कांग्रेस से विधायक रहे। मलिक परिवार मुज़फ़्फ़रनगर के रहने वाले हैं। 22 अक्टूबर को अखिलेश यादव वहां रैली करने वाले हैं, खबर है कि उस दिन हरेन्द्र और पंकज मलिक मंच पर अखिलेश यादव के साथ हो सकते हैं।

हरेंद्र मलिक की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

जनता दल से राजनीति की शुरुआत

जाटों के बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले हरेन्द्र मलिक ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत चौधरी अजीत सिंह के साथ की थी। तब वे जनता दल में थे, हरेंद्र मलिक 1989 मैं जनता दल के टिकट पर खतौनी से पहली बार विधायक बने। इसके बाद लोकदल से वे मुज़फ़्फ़रनगर की बघरा सीट से एमएलए चुने गए। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी चले गए यहां से होते हुए वे इंडियन नेशनल लोकदल से हरियाणा से राज्य सभा के सांसद बने। फिर वे कांग्रेस चले गए पिछला लोकसभा चुनाव कैराना से लड़े लेकिन हार गए। उनके बेटे पंकज मलिक दो बार विधायक रह चुके हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, UP Politics, pankaj malik congress, pankaj malik news, pankaj malik news today,pankaj malik news today in hindi, pankaj malik news today in hindi live,pankaj malik news today in hindi live today,harendra malik congress,harendra malik congress news,harendra malik congress news today, harendra malik congress news today in hindi, harendra malik congress news today in hindi news

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!