Mehraj Malik Arrest Case: BJP पर जमकर बरसे संजय सिंह: सड़क और कोर्ट तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ेगी आप

Mehraj Malik Arrest Case: आप सांसद संजय सिंह ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को अवैध बताया, भाजपा पर ईमानदार नेताओं को आतंकवादी साबित करने का आरोप लगाया।

Virat Sharma
Published on: 16 Sept 2025 4:36 PM IST
Jamkar Barse Sanjay Singh on BJP: You will fight against this injustice from streets and courts
X

BJP पर जमकर बरसे संजय सिंह: सड़क और कोर्ट तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ेगी आप (Photo- Newstrack)

Mehraj Malik Arrest Case: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जम्मू कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को पूरी तरह से ग़ैरक़ानूनी और भाजपा की जनविरोधी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा जम्मू कश्मीर सड़क पर है, और आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क व कोर्ट तक इस अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेगी।


संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की पुलिस व जांच एजेंसियों का मकसद सिर्फ़ इतना है कि जहाँ भी आप की लोकप्रियता बढ़े, वहां उसका गला घोंट दिया जाए। उन्होंने बताया कि मेहराज मलिक अस्पताल और जनता के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन भाजपा की पुलिस ने उन पर आतंकवादियों पर लगने वाली धाराएँ थोपकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि मैं जब श्रीनगर में प्रेस वार्ता करने पहुंचा तो मुझे गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। यहाँ तक कि कई बार के मुख्यमंत्री और सांसद रह चुके फारूक अब्दुल्ला तक को उनसे मिलने नहीं दिया गया।


संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशान

आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में आप प्रत्याशी मुदस्सिर हुसैन और उनके साथी यूनुस भाई को जनता से चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि लेने के आधार पर प्रताड़ित किया गया, उन्हें 1 साल के बाद जब मेहराज मलिक का मामला तूल पकड़ने लगा तो क्राइम ब्रांच ने बुलाकर 8 घंटे उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया। भ्रष्टाचारियों को भाजपा सीने से लगाती है और ईमानदार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आतंकवादी बताकर जेलों में ठूंस रही है।

शिक्षा और बेरोजगारी पर हमला

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अब उत्तर प्रदेश में भी वोट डकैती पर उतर आई है। महोबा जिले में जहाँ फर्जी वोटों का मामला सामने आया था, वहीं अब एक ही घर में 4 271 वोट दर्ज पाए गए। संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार की तुगलकी नीति के कारण दो शिक्षकों ने TET की अनिवार्यता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि 30-30 साल से पढ़ा रहे शिक्षक और उनके बेटे को भी TET एक साथ देना पड़ेगा, यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!