Rampur News: 11 साल की मूक-बधिर दलित नाबालिग से रेप, बेरहमी से पहुंचाई चोटें, 1 आरोपी गिरफ्तार

Rampur News: यूपी के रामपुर में 11 साल की दलित बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है। खून से लथपथ मिली बच्ची के शरीर पर काफी गहरी चोटें आई हैं।

Gausiya Bano
Published on: 17 April 2025 1:45 PM IST
up rampur 11 year old dalit girl rape case private parts burned with cigarettes
X

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रेप का एक भयानक मामला सामने आया है, जिसके बाद सुरक्षा और महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 11 साल की मूक-बधिर (सुनने और बोलने में अक्षम) दलित बच्ची के साथ रेप हुआ। बाद में बच्ची बेहोशी हालत में और गंभीर रूप से घायल मिली। बच्ची के कपड़े खून से सने थे और शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। मामले में पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी और उसके परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे। बुधवार की सुबह गांव के एक शख्स ने लड़की को उसके घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में बेहोशी की हालत में पाया। बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। वह नग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे समेत शरीर पर गहरी चोटें थी। शख्स ने तुरंत बच्ची के बारे में परिवार वालों को बताया, जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया। मामले के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गई।

घटना से बच्ची काफी डर गई- डॉक्टर

बच्ची का मेडिकल परीक्षण करने वाली डॉक्टर का कहना है यह उनके द्वारा देखे गए सबसे भयानक यौन अपराधों में से एक है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ एक से ज्यादा लोगों ने रेप किया है और उसके निजी अंगों को सिगरेट से जलाया गया है। बच्ची को बेरहमी से चोटें पहुंचाई गई और उसके चेहरे पर भी किसी चीज से मारा गया है, जिससे सूजन आई है। इस घटना से बच्ची काफी डर गई है। वहीं बच्ची की मां का कहना है कि घटना के बाद से ही बच्ची को दौरे पड़ रहे हैं।

पुलिस ने FIR दर्ज करके शुरू की जांच

पुलिस ने इस मामले में POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज करके तीन टीमों का गठन करके जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपी की पहचान पड़ोस के खरसोल गांव के रहने वाले दान सिंह और हरपाल सिंह के रूप में हुई है। CCTV फुटेज से पता चला है कि बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल की तरफ ले जाया गया था। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दान सिंह ने पुलिस पर गोली चलाकर हमला किया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story