यूपी रोडवेज: एक साथ किए 300 ट्रांसफर, महिला केंद्र प्रभारियों का नहीं चला बहाना

Anoop Ojha
Published on: 28 May 2018 9:28 PM IST
यूपी रोडवेज: एक साथ किए 300 ट्रांसफर, महिला केंद्र प्रभारियों का नहीं चला बहाना
X

लखनऊ: परिवहन निगम में क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के तबादले की प्रक्रिया के बाद सोमवार को मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर पर लेखा अनुभाग में कार्यरत 53 कार्मिक, 78 लेखाकार, 30 प्रधान लिपिक, 93 वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और 30 सीनियर फोरमैन के ट्रांसफर किए गए। खास बात यह रही कि काफी अर्से बाद इतने व्यापक स्तर पर किए गए तबादलों की प्रक्रिया में उच्च रोडवेज प्रबंधन ने महिला केंद्र प्रभारियों को भी नहीं बख्‍शा। वर्तमान तबादला सूची में एक दर्जन से अधिक महिला केंद्र प्रभारियों का दूसरे रीजनों में स्थानांतरण किया गया है जिसको लेकर अलग अलग चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें .....यूपी रोडवेज फाउंडेशन डे: हाईटेक बसों की हो रही वीडियोग्राफी, योगी सरकार के खास दिन को करेंगे सेलिब्रेट

इनका हुआ ट्रांसफर

यूपी रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि वरिष्ठ लेखाकारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले जिन 53 कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें सत्येंद्र वर्मा को मुख्यालय से बारांबकी डिपो, आशीष कुमार को मुख्यालय से लखनऊ रीजन, प्रमोद मिश्रा को मुख्यालय से बरेली रीजन, श्याम सुन्दर कपूर को मुख्यालय से लखनऊ क्षेत्र, मिलाप सिंह को मुख्यालय से फैजाबाद क्षेत्र, सुरेन्द्र कुमार को मुख्यालय से कानपुर क्षेत्र, रवीन्द्र त्रिवेदी को निगम मुख्यालय से फैजाबाद क्षेत्र, फूलचन्द को गोरखपुर क्षेत्र से मुख्यालय, सन्तोष कुमार को लखनऊ क्षेत्र से मुख्यालय, राकेश कुमार शर्मा को लखनऊ क्षेत्र से निगम मुख्यालय,राकेश साहू को लखनऊ क्षेत्र से निगम मुख्यालय में स्थानान्तरण किया गया है।

इसी क्रम में मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर पर 78 लेखाकारों का भी स्थानान्तरण किया गया है। जिसमें सियाराम को फैजाबाद क्षेत्र से निगम मुख्यालय, प्रभु दयाल वर्मा को हरदोई क्षेत्र से निगम मुख्यालय, देवेन्द्र वर्मा को हरदोई क्षेत्र से मुख्यालय, सुनील कुमार गौतम को केन्द्रीय भंडार निगम मुख्यालय से हरदोई क्षेत्र, राज किशोर को केन्द्रीय भंडार मुख्यालय से कानपुर, मो. इस्लाम को मुख्यालय से कानपुर क्षेत्र व कुंवर विक्रान्त मौर्य को मुख्यालय से क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ में स्थानान्तरण किया गया है।

यह भी पढ़ें .....खुशखबरी: यूपी रोडवेज की बसों में प्रदेश के बाहर भी दिव्यांगों करेंगे ‘फ्री’ यात्रा

93 केंद्र प्रभारी भी बदले

इसी प्रकार केंद्र प्रभारियों की श्रेणी में 93 स्थानान्तरण किये गये है जिसमें उमा भट्ट को इलाहाबाद से लखनऊ, माधुरी देवी तिवारी को इलाहाबाद से लखनऊ,उषा सिंह को कानपुर से लखनऊ, हरिओम सिंह को कानपुर से लखनऊ, सुधा श्रीवास्तव को हरदोई से लखनऊ, रीता सक्सेना को हरदोई से लखनऊ, तरन्नुम निशां को देवीपाटन से लखनऊ, पूनम रानी उज्जवल को मेरठ से लखनऊ क्षेत्र, शीबा रिजवी को लखनऊ से हरदोई, राधा प्रधान को लखनऊ से हरदोई, ममता साहू को लखनऊ से हरदोई, संजीत कुमार गुप्ता को लखनऊ से हरदोई, सुनीता अवस्थी को लखनऊ से कानपुर, लायका खातून को लखनऊ से कानपुर,पुष्पांजलि को लखनऊ से कानपुर, प्रतिमा शुक्ला को लखनऊ से कानपुर स्थानान्तरण किया गया है। इसी क्रम में 30 प्रधान लिपिकों के भी स्थानान्तरण किये गये जिसमें अवधेश कुमार को लखनऊ से सहारनपुर, शरद श्रीवास्तव को लखनऊ से कानपुर, रामबक्श को लखनऊ से कानपुर, धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव को लखनऊ से हरदोई, उपमा श्रीवास्तव को लखनऊ से हरदोई क्षेत्र में स्थानान्तरण किया जाना शामिल है।

यह भी पढ़ें ....दिल्ली रूट पर रेलवे ने छोड़ा साथ, तो UP परिवहन निगम ने थामा यात्रियों का हाथ

30 सीनियर फोरमैन श्रेणी एक व सीनियर फोरमैन-दो के स्थानान्तरण किये गए हैं जिसके तहत एसपी श्रीवास्तव टीएमसी मुख्यालय से लोहिया सेंट्रल कार्यशाला कानपुर, अजय कुमार को लखनऊ से केंद्रीय कार्यशाला कानपुर, रमेश बाबू को देवीपाटन से लखनऊ, सुभाष चन्द को अलीगढ़ से लखनऊ, विनोद कुमार राय को आजमगढ़ से लखनऊ, शाबिर को लखनऊ से केंद्रीय कार्यशाला कानुपर के लिए स्थानांतरण किया जाना शामिल है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!