ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती में अनियमितता के खिलाफ दाखिल याचिकाएं खारिज 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 35885 ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती में अनियमित्ता को लेकर दाखिल याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है। याचिका में अन्य पिछड़ा वर्ग मेरिट घटा कर 5885अतिरिक्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने की वैधता को चुनौती दी गयी थी

Rishi
Published on: 16 Jan 2019 10:32 PM IST
ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती में अनियमितता के खिलाफ दाखिल याचिकाएं खारिज 
X
प्रतीकात्मक फोटो

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 35885 ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती में अनियमित्ता को लेकर दाखिल याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है। याचिका में अन्य पिछड़ा वर्ग मेरिट घटा कर 5885अतिरिक्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने की वैधता को चुनौती दी गयी थी।

यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने गौरव सक्सेना व 15 अन्य सहित 60 याचिकाओं की लंबी सुनवाई के बाद दिया है।

ये भी देखें : कुलपति के विवादित बयान पर वाद दर्ज, छात्रों को दिया था ‘मर्डर ज्ञान’

याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे व कई अन्य तथा आयोग के अधिवक्ता के एस कुशवाहा ने बहस की। याचीगण का कहना था कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2015 में 35885 ग्राम पंचायत अधिकारियों के पद विज्ञापित किए। जिसे पहले साक्षात्कार से भरा जाना था।

आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार कराने का फैसला लिया।और 24 दिसम्बर 2016 को चयन परिणाम घोषित हुआ। जिसमें सामान्य वर्ग का कट ऑफ मार्क 69 और अन्य पिछड़ा वर्ग का 74 था। बाद में पिछड़ा वर्ग का भी अंक 69 करते हुए 5885 अतिरिक्त लोगों को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 24 दिसम्बर 16 को घोषित परिणाम को यह कहते हुए चुनौती दी गयी कि साक्षात्कार के लिए एक अनुपात तीन अभ्यर्थियों को बुलाने के बजाय ओबीसी को एक अनुपाते 10 बुलाया गया है। जो कानून के विपरीत है। आयोग का कहना था कि चयन में लिखित परीक्षा कराने के निर्णय को चुनौती नही दी गयी। चयन में असफल होने के बाद चयन परिणाम को चुनौती देने का अधिकार नहीं है।कोर्ट ने याचिक ख़ारिज कर दी।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव- 2019: आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकती हैं मायावती

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!