TRENDING TAGS :
UPTBCCON 2022: लंग्स कैंसर व ट्रांसप्लांट, छाती की सर्जरी जैसी सभी फेफड़ों की बीमारियों पर होगी चर्चा
Lucknow News Today: इस साल यूपीटीबीसीकॉन-2022 का आयोजन केजीएमयू व एराज यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है।
UPTBCCON 2022
Lucknow News: राजधानी में शुक्रवार से देश के बड़े-बड़े पल्मोनरी विशेषज्ञों का जमावड़ा लगेगा। क्योंकि, इस साल यूपीटीबीसीकॉन-2022 (UPTBCCon 2022) का आयोजन केजीएमयू (KGMU) व एराज यूनिवर्सिटी (Eraj University) द्वारा किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आए स्पेसलिस्ट फेफड़े के कैंसर, छाती की सर्जरी, स्लीप मेडिसिन और फेफड़े प्रत्यारोपण जैसी बीमारियों के बारे में अपने विचार साझा करेंगे। इस आयोजन के जरिये प्रमुख अंगों में टीबी उन्मूलन से सम्बन्धित प्रमुख शोधकर्ताओं का व्याख्यान होगा। जिसमें डायरेक्टर ऑफ नेशनल इन्स्टीट्यूट, नई दिल्ली के डॉ रोहित सरीन और बीसी रॉय अवार्डी व वल्लभ भाई पटेल चेस्ट संस्थान, नई दिल्ली के भूतपूर्व डायरेक्टर डॉ राजेन्द्र प्रसाद का व्याख्यान भी शामिल किया गया है।
इन बीमारियों पर होगी चर्चा
कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन को शामिल किया गया है, जो फेफडे की समस्त प्रकार की बीमारियों के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमें श्वास नली की बीमारियां, आईएलडी, फेफड़े का कैंसर, छाती की सर्जरी, स्लीप मेडिसिन, इमेजिन्ग, ब्रोन्कोस्कोपी, थोरेकोस्कोपी, आईसीयू इन्टरवेंशन, फेफड़ा प्रत्यारोपण के साथ-साथ कोविड एवं कोविड के बाद होने वाले कॉप्लीकेशन्स के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।
पूरे भारत से आएंगे पल्मोनरी स्पेसलिस्ट
कार्यक्रम में पूरे भारत से प्रसिद्ध विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसमें बैंगलोर से डॉ मंजूनाथ, पीजीआई रोहतक के डॉ पवन कुमार सिंह, एम्स नई दिल्ली के डॉ विजय हड्डा, जयपुर से डॉ वीरेन्द्र सिंह, एम्स पटना से डॉ दीपेंद्र राय, एम्स ऋषिकेश के डॉ गिरीश सिंधवानी, आईजीआईएमएस शिमला से डॉ मलय सरकार, नई दिल्ली से डॉ अंबरीश जोशी सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के ये पल्मोनरी स्पेसलिस्ट होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के भी प्रसिद्ध पल्मोनरी स्पेसलिस्ट जैसे एसजीपीजीआई के प्रो. जिया हाशिम, डॉ आरएमएल इंस्टीट्यूट लखनऊ के सीरियर थोरेसिक सर्जन डॉ सुभाष राजपूत, आगरा मेडिकल कॉलेज के डॉ गजेंद्र विक्रम सिंह और डॉ संतोष कुमार, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉ मोहित भाटिया, जीएसवीएम कानपुर के डॉ संजय वर्मा और डॉ अवधेश कुमार, इलाहाबाद से डॉ आशीष टंडन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। फेफड़ा प्रात्यारोपण में मैक्श हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ राहुल चंडोला अपना व्क्तव्य देंगे। जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सुधीर चौधरी के द्वारा प्रतिष्ठित रॉबट कॉच व्याख्यान देना भी तय किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!