TRENDING TAGS :
यू पी के 11,929 हज यात्री NCNT Z रिहाइशी से अजीजिया श्रेणी में परिवर्तित
उ.प्र. राज्य हज समिति के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि जिन हज यात्रियों की श्रेणी में परिवर्तन किया गया है जिनकी सूची वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है। ऐसे हज यात्रियों को अब परिवर्तित श्रेणी के अनुसार तीसरी किस्त (शेष धनराशि) आगामी 20 जून तक जमा करानी होगी।
लखनऊ: सऊदी अरब के मक्का शहर में हरम शरीफ के आस-पास निर्माण कार्य चलने के कारण एनसीएनटीजेड रिहाइशी श्रेणी के अभाव में प्रदेश के 11,929 चयनित हज यात्रियों को एनसीएनटीजेड रिहाइशी श्रेणी से अज़ीज़िया श्रेणी में कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से परिवर्तित कर दिया गया है।
उ.प्र. राज्य हज समिति के सचिव विनीत कुमार ने बताया कि जिन हज यात्रियों की श्रेणी में परिवर्तन किया गया है जिनकी सूची वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है। ऐसे हज यात्रियों को अब परिवर्तित श्रेणी के अनुसार तीसरी किस्त (शेष धनराशि) आगामी 20 जून तक जमा करानी होगी।
ये भी देखें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन 15 जून तक
साथ ही महरम श्रेणी में इच्छुक आवेदकों से मांगे गये हज ऑनलाइन आवेदन फार्म के सापेक्ष उत्तर प्रदेश से 55 आवेदन ऑनलाइन हुऐ थे, जिनमें से 49 आवेदकों का कुर्रा के माध्यम से चयन हो गया है। इन यात्रियों की सूची वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है।
ये भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन करने पहुंचे हनुमान सेतु
चयनित महिला हज यात्रियों को मूल पासपोर्ट, एक फोटो, पूर्ण जमा धनराशि की पे-इन-स्लिप मेडिकल फिटनेस, स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट उ.प्र. राज्य हज समिति में आगामी 30 जून या उससे पूर्व जमा करना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!