TRENDING TAGS :
मिशन 2017: पूरे UP में घूम-घूमकर उपलब्धियां गिनाएंगे CM अखिलेश
लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव में करीब 9 महीने बचे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि सीएम अखिलेश यादव खुद पूरे सूबे में घूम-घूमकर लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। सभी 75 जिलों में सीएम की समाजवादी विकास यात्रा निकलेगी। इस दौरान जनसभाओं में अखिलेश अपनी सरकार का पांच साल का रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे।
2012 में भी निकाली थी यात्रा
-अखिलेश यादव ने 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले भी यात्रा निकाली थी।
-उस यात्रा को क्रांति रथ यात्रा का नाम दिया गया था।
-सूबे के करीब 5000 किलोमीटर इलाके में ये यात्रा हुई थी।
-उस दौरान भी सूबे के ज्यादातर इलाकों में अखिलेश अपने क्रांति रथ में बैठकर गए थे।
-अखिलेश ने क्रांति रथ यात्रा के दौरान तत्कालीन मायावती सरकार पर जमकर हमला बोला था।
2011 में साइकिल से प्रचार करते अखिलेश यादव की फाइल फोटो
साइकिल भी चला चुके हैं अखिलेश
-अखिलेश यादव ने साल 2011 में यूपी के कई जिलों में साइकिल चलाकर प्रचार की शुरुआत की थी।
-सरकार बनने के बाद भी कई मौकों पर वह साइकिल पर सवार हो चुके हैं।
-साल 2015 और 2016 में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए साइकिल यात्रा की थी।
मुलायम भी करते थे रथयात्रा
-1987 से 1988 तक अखिलेश के पिता और तत्कालीन जनता दल नेता मुलायम सिंह यादव क्रांति रथ पर चले थे।
-मुलायम क्रांति रथ लेकर यूपी के तमाम इलाकों में उस दौरान गए थे।
-मुलायम को ये क्रांति रथ हरियाणा के सीएम रहे चौधरी देवीलाल ने दी थी।
-मुलायम की जहां सभा होती थी, वहां करीब 200 मोटरसाइकिलों वाली ग्रीन ब्रिगेड पहले ही पहुंच जाती थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!