TRENDING TAGS :
तस्वीरें : CM नहीं, महंत योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी को मां महागौरी का किया पूजन
गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर आज प्रातः अष्टमी को मां महागौरी का पूजन हुआ एवं विधिवत आरती गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा संपन्न हुई।
ये भी देखें : स्टार परिवार अवॉडर्स : विशाल आदित्य सिंह की ‘लकी चार्म’ हैं एरिका
आदित्यनाथ द्वारा गौरी गणेश पूजन, वरूण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, स्थापित मां दुर्गा की विधिवत पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ हुआ।
ये भी देखें :जब नाम बदला प्रयागराज, अखिलेश के निशाने पर आया योगीराज
इसके साथ ही आज विशेष सन्धि पूजन हुआ। जब अष्ठमी समाप्त होती है एवं नवमी प्रारम्भ होती है तब सन्धि पूजन होता है। जब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लंका पर आक्रमण किये थे तो रामेश्वरम में इसी अष्टमी एवं नवमी के सन्धि काल में शक्ति का विशेष पूजन किया था, तभी से इस सन्धि काल में विशेष पूजन होता है। बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर महंत योगी आदित्य नाथ महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य हुआ।
देखें तस्वीरें :
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!