TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश दिवसः इस बार लखनऊ के अलावा नोएडा में भी होगा भव्य आयोजन
उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन इस बार लखनऊ के साथ-साथ नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में भी किया जाएगा ।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ: आगामी 24 से 26 जनवरी तक पिछले साल की तरह उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन लखनऊ के साथ-साथ नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा । संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, रामायण पर आधारित बैले, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आदि के आयोजन किये जाएंगे।
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस
MSME द्वारा ओडीओपी के अन्तर्गत 5000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, हस्तशिल्प एवं निर्यात पुरस्कार, ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी, हुनर हाट आदि का आयोजन होगा । खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शनी, सोलर चरखा, पत्तल मेकिंग मशीन व कुम्हारी चाक वितरण, विशिष्ट इकाइयों को पुरस्कार तथा खादी वस्त्रों पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया है।
लखनऊ के साथ नोएडा में भी यूपी दिवस का होगा आयोजन
समाज कल्याण, श्रम व पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण, कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार व प्रदर्शनी, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों आदि को पुरस्कार वितरण, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश पर आधारित निबंध, क्विज, पेन्टिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार नोएडा में भी कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी, सेमिनार, जन जागरूकता के कार्यक्रम, पर्यटन व संस्कृति विभाग आदि के विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों एवं मण्डलायुक्त मेरठ से आयोजन की कार्य योजना तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। उत्तर प्रदेश दिवस में पर्यटन, सूचना, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एमएसएमई एवं खादी-ग्रामोद्योग विभाग, संस्कृति, श्रम, समाज कल्याण, खेल विभाग, महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस आदि विभागों की सहभागिता रहेगी।
ये भी पढ़ेंः अटल जयंती की पूर्व संध्या में काव्य संध्या का आयोजन, योगी-कुमार विश्वास शामिल
सरकारी विभागों की होगी सहभागिता
उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, के साथ-साथ कृषि, महिला कल्याण, एमएसएमई, संस्कृति, पर्यटन, स्वास्थ्य, खेल, पुलिस आदि विभागों एवं अन्य संस्थाओं आदि की सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गे्रटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है।
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी को नामित किया आयोजन समिति का उपाध्यक्ष
लखनऊ के लिए मण्डलायुक्त लखनऊ एवं नोएडा के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण को आयोजन समिति का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शनी, वेबिनार, पर्यटन नीति का प्रचार, सूचना विभाग द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी, विज्ञापन एवं होर्डिंग्स की स्थापना की जायेगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!