TRENDING TAGS :
योगी सरकार का किसानों को तोहफा, मिलेंगे 4 लाख रुपए
योगी सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लघु सिंचाई विभाग में एस.सी. एस.टी. के अधीन डा. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना के लिए 10 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। वहीं सामान्य श्रेणी के लघु व सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु संचालित डाॅ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजनाके तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
लखनऊ: योगी सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लघु सिंचाई विभाग में एस.सी. एस.टी. के अधीन डा. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना के लिए 10 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। वहीं सामान्य श्रेणी के लघु व सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु संचालित डाॅ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजनाके तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
यह भी पढ़ें…तमंचे पर डिस्को गाने की कर रहे थे डिमांड, तभी बाउंसरों ने दिया ‘धुन’
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति कृषक बाहुल्य समूह को नलकूप निर्माण (ड्रिलिंग, एसेम्बली, सबमर्सिबल पम्प, पम्प हाउस, हौदी आदि) हेतु वास्तविक लागत अधिकतम 4.02 लाख रूपये जल वितरण प्रणाली के लिए एच.डी.पी.ई. पाइप सिंचाई सिस्टम के लिए वास्तविक लागत अधिकतम रूपये 0.30 लाख तथा उर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित प्रति नलकूप अनुमन्य धनराशि (वर्तमान में रू. 0.68 लाख) अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो का अनुदान अलग-अलग दिया जा रहा है।
वहीं लघु सिंचाई विभाग द्वारा सामान्य श्रेणी के लघु व सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु संचालित डाॅ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना (राज्य योजना) के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3.92 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
यह भी पढ़ें…तहसील दिवस में फरियादी करते रहे इंतजार, आलाधिकारी रहे गायब
इस सम्बन्ध में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस योजना में सामान्य श्रेेणी के लघु सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह हेतु नलकूप निर्माण हेतु वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम रूपये 3.015 लाख जल वितरण प्रणाली हेतु एच0डी0पी0ई0 पाइप सिंचाई सिस्टम के लिए वास्तविक लागत का 75 प्रतिशत अधिकतम रूपये 0.225 लाख तथा ऊर्जीकरण हेतु विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित प्रति नलकूप अनुमन्य धनराशि अथवा वास्तविक लागत जो भी कम हो, का अलग-अलग अनुदान दिया जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!