मैंने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र को जोड़ने का काम किया : राम नाईक

यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने आज भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के जीर्णोद्वारित मुक्ताकांशी मंच तथा नवनिर्मित सभागृह ‘कला मण्डपम् प्रेक्षालय’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिमत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर सहित शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Rishi
Published on: 27 Jan 2019 9:31 PM IST
मैंने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र को जोड़ने का काम किया : राम नाईक
X

लखनऊ : यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने आज भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के जीर्णोद्वारित मुक्ताकांशी मंच तथा नवनिर्मित सभागृह ‘कला मण्डपम् प्रेक्षालय’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिमत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर सहित शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

ये भी देखें : किन्नर अखाड़े में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, गूंजे देशभक्ति के तराने

राज्यपाल ने कहा कि मैं जब भी इस संस्थान में आता हूँ तो स्वर्गीय विष्णु नारायण भातखण्डे का स्वाभाविक स्मरण होता है जिन्होंने महाराष्ट्र से आकर लखनऊ को अपनी कर्मस्थली बनाया तथा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच एक रिश्ता बनाया जो आज और आने वाले कल में भी कायम रहेगा। शास्त्रीय संगीत हमारी पहचान का प्रमुख हिस्सा है। पूर्वजों से मिली इस विरासत के प्रति सम्मान प्रकट करते हुये आने वाली पीढ़ियों के लिये इसका संरक्षण करें। भातखण्डे संगीत संस्थान ने भारत सहित विदेशों में भी कीर्ति अर्जित की है जिससे भारतीय संगीत वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा का पात्र हुआ। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुये भारतीय शास्त्रीय संगीत को और समृद्ध करने का काम कर रहा है।

नाईक ने कहा कि महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व रिश्ता है। प्रभु राम का जन्म अयोध्या में हुआ पर वनवास के समय वे नासिक के पंचवटी में रहे। शिवाजी महाराज ने हिन्दवी साम्राज्य की स्थापना की पर उन्हें छत्रपति तब माना गया जब काशी के विद्वान गागा भट्ट ने रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक कराया। ऐसी ही 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, जिसे अंग्रेजों ने बगावत कहा तो वीर सावरकर ने सही इतिहास सामने रखकर यह बताया कि वास्तव में 1857 में स्वतंत्रता का पहला संग्राम हुआ था जिसमें नाना साहब पेशवा, रानी लक्ष्मीबाई ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। पत्रकारिता में मराठी भाषी बाबू राव पराड़कर ने भी उत्तर प्रदेश में पहचान बनायी। उन्होंने कहा कि ‘मैं महाराष्ट्र से राज्यपाल बनकर उत्तर प्रदेश आया और मैंने उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र को जोड़ने का काम किया।’

ये भी देखें : मितरों! बीजेपी सांसद बता रहीं हैं- PM पुरानी पिक्चरों के जादूगर नहीं

राज्यपाल ने कहा कि प्रेक्षागृह के बनने से विश्वविद्यालय की एक कमी पूरी हो गयी है। भारत में अकेला संगीत विश्वविद्यालय होने के बावजूद विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह अन्य स्थल पर आयोजित करना पड़ता था। आज विश्वविद्यालय को अपने घर में प्रेक्षागृह मिल गया है। भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में विदेशों से भी विद्यार्थी भारतीय संगीत सीखने आते हैं जो भारत के लिये गर्व की बात है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!