TRENDING TAGS :
MLC चुनावों में क्रॉस वोटिंग, BSP, SP, CONG के सभी जीते,BJP का एक हारा
लखनऊ: एमएलसी चुनाव में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग के बीच बीएसपी के लिए खुशखबरी है। उसके तीनों प्रत्याशी दिनेश चन्द्र, अतर सिंह राव और सुरेश कश्यप चुनाव जीत गए। वहीं, सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के 7 प्रत्याशी बलराम यादव, राम सुंदर दास, यशवंत सिंह, कमलेश पाठक, रणविजय, जगजीवन प्रसाद, शतरुद्र प्रकाश और बुक्कल नवाब जीते हैं। बीजेपी के भूपेंद्र सिंह जीते, लेकिन दयाशंकर हार गए। कांग्रेस के दीपक सिंह भी जीत गए।
बीजेपी भले ही दावा कर रही थी कि दयाशंकर जीत जाएंगे, लेकिन उन्हें कोटे के वोट नहीं मिल सके। सिर्फ 20 वोट ही उन्हें मिले। हालांकि दयाशंकर ने दावा किया कि 13 वोट उन्हें दूसरे दलों के विधायकों ने दिए हैं।
विधान परिषद चुनाव की खास बातें
-यूपी विधानसभा में कुल 404 विधायक हैं। इनमें सपा के वकार अहमद शाह बीमार हैं, कांग्रेस के कौशल किशोर मुम्बई में इलाज करा रहे हैं।
-इसके अलावा तीन वोट अवैध पाए गए। इस तरह कुल वोट 399 थे।
-ऐसे में एक एमएलसी की जीत के लिए 28.51 वोट का कोटा आया। इसमें सिर्फ बीजेपी के दयाशंकर सिंह को कोटे के वोट नहीं मिले।
-पहली वरीयता में 7 प्रत्याशियों की जीत हुई, इनमें तीन बीएसपी, एक बीजेपी और तीन एसपी कैंडिडेट थे।
यह भी पढ़ें... BJP ने सेंधमारी तो की लेकिन अपने दूसरे प्रत्याशी को जिता नहीं सकी
प्रथम वरीयता में:
सपा
-बलराम यादव को 33 वोट
-राम सुंदर दास को 30
-जगजीवन प्रसाद को 30
-यशवंत सिंह को 28
-बुक्कल नवाब को 28
-कमलेश पाठक को 27
-रणविजय को 27 वोट मिले
बीएसपी
-दिनेश चंद्र को 30
-अतर सिंह को 31
-सुरेश कश्यप को 29 वोट मिले
बीजेपी
-बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को 31 वोट मिले
जमकर हुई क्रॉस वोटिंग
इससे पहले शुक्रवार सुबह यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव हुआ। चुनाव के दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग हुई। सपा के विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और उनके भाई मुकेश शर्मा ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया। क्रॉस वोटिंग के सवाल पर गुड्डू पंडित का कहना था कि उन्होंने आत्मा की आवाज पर वोट दिया। कोई सिर पर वार करेगा तो जवाब देंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, चुनाव नतीजों के बाद की फोटोज
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
[/nextpage]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!