Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
यूपी के इस शहर में पटाखों से पटा बाजार, सुरक्षा भगवान भरोसे
हरदोई : दीपावली में अभी एक सप्ताह शेष है लेकिन हरदोई के गली मुहल्लों में पटाखों की आवाज गूंजने लगी है। करवाचौथ से आतिशबाजी चलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो दीपावली के दो-तीन दिन बाद तक चलता रहता है। दीपावली से एक सप्ताह पूर्व गली-मुहल्लों में खुली दुकानों में आतिशबाजी मिल रही है। लेकिन तमाम नियम कानूनों के बाद भी किसी को इनकी सुध नहीं है। प्रशासन की नजरों से ये दुकानें छिपी रहती हैं। नियम कानून ताक पर रखकर घर में ही दुकान खोलकर पटाखों की बिक्री करने वालों पर कभी कार्रवाई नहीं होती है। दुकानदारों पर निगरानी कौन रखता है यह बात किसी भी प्रशासनिक अफसरों को नहीं मालूम।
ये भी देखें : दीपावली 2018: त्योहार पर इसलिए फोड़े जाते हैं पटाखे
[playlist type="video" ids="285455"]
आपको बता दें, पुलिस व फायर ब्रिगेड की ओर से पटाखा बिक्री को लेकर कई नियम कायदे बनाए गए हैं, लेकिन पटाखा बाजार में सारे नियम-कानून फुस्स हैं। नियमत: दो दुकानों के बीच की दूरी कम से कम दस मीटर तय की गई है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है। ग्राहकों को लुभाने और प्रतिस्पर्धा के चलते तमाम दुकानों के बीच की दूसरी महज दो मीटर ही है। तमाम दुकानों से अग्निशमन उपकरण व बालू-पानी भी गायब हैं। ऐसे में यदि आग लगी तो वह भीषण रूप ले सकती है।
वहीं एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दे दी गयी है और सघन निरीक्षण आदि कराया जा रहा है।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!