TRENDING TAGS :
VIDEO: सपा सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री का कारनामा, बाल मजदूरी कराते कैमरे में कैद
मंत्री जी अपने कॉलेज पहुंचे तो उन्हें कॉलेज के बाहर ईंटे और दूसरा सामान बिखरा दिखाई दिया। मंत्री जी ने फौरन हुक्म दे दिया कि कॉलेज के सभी बच्चे काम में जुट जाएं। कई घंटे काम कराने के बाद मंत्री जी ने बच्चों के बीच 100 का एक नोट देकर बांट लेने को कहा।
मैनपुरी: सूबे की समाजवादी सरकार बाल अधिकारों के लिए जब तब ढिंढोरा पीटती रहती है। लेकिन पार्टी के मंत्री खुद बाल अधिकारों की धज्जियां उड़ाते मिल जाते हैं। नई करतूत पार्टी के एक बड़े नेता की है, जो न सिर्फ बाल मजदूरी कराते हैं, बल्कि अपने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से जबरन पल्लेदारी भी करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...VIDEO:सपा नेता ने कराया तमंचे पर डिस्को, डांसरों के ठुमकों पर की गई फायरिंग
मंत्री और बाल मजदूरी
-दीप सिंह पाल सपा सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री हैं। लाल बत्ती की इनोवा में सरकारी गनर के साथ घूमते हैं।
-मैनपुरी के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं और वर्तमान में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष का पद प्राप्त है।
-मंत्री जी मैनपुरी के गोलाबजार में आरडी सन्तोषी इण्टर कॉलेज के नाम से अपना कॉलेज चलाते हैं।
-कॉलेज में लंबे समय से निर्माण काम चल रहा है। मंत्री जी इसका खुद जायजा लेते रहते हैं।
100 रुपए में घंटों काम
-सोमवार को मंत्री जी अपने कॉलेज पहुंचे तो उन्हें कॉलेज के बाहर ईंटे और दूसरा सामान बिखरा दिखाई दिया।
-मंत्री जी ने फौरन हुक्म दे दिया कि कॉलेज के सभी बच्चे काम में जुट जाएं।
-कई घंटे काम कराने के बाद मंत्री जी ने बच्चों के बीच 100 का एक नोट देकर बांट लेने को कहा।
-इस संबंध में जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...
�
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!