TRENDING TAGS :
महंगी होगी यात्रा! जनरथ सहित इन बसों का भी बढ़ा किराया, जानें पूरी डिटेल
एसटीए की स्वीकृति मिलने के बाद साधारण बसों में किराए की वृद्धि को लागू कर दिया गया है। किराया वृद्धि का निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निदेशक मंडल की 226वीं बैठक में लिया गया था।
मेरठ: परिवहन निगम ने गुरुवार को अपनी साधारण बसों के साथ ही स्कैनिया व वॉल्वो बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। रोडवेज प्रबंधन ने आज रात से ही बढ़ा किराया लागू करने का फरमान भी जारी कर दिया है। इसे लेकर टिकट बनाने वाली मशीनों में नये रेट फीड करने का काम जारी है।
ये भी देखें : IAS के बंपर तबादले: 15 आईएएस इधर से उधर किए गए, मची हलचल
ये होंगी दरें-
परिवहन निगम प्रवक्ता के अनुसार साधारण सेवा की बसों का किराया अब 105.00 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी की दर से लिया जाएगा। इसी तरह से जनरथ 3*2 बसों का किराया 133.35 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी की दर से तथा जनरथ 2*2 बसों का किराया 157.50 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी की दर से तथा वातानुकूलित स्लीपर बसों का किराया 210.01 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी की दर से वसूला जाएगा।
इसके अलावा हाई एण्ड वाल्वो ,स्कैनिया बसों का किराया में 232.11 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी की दर से लिया जाएगा। इस संबंध में प्रवक्ता के अनुसार किराये की धनराशि १०० पैसे के निकटतम गुणांक में पूर्णांकित की जायेगी।
ये भी देखें : अभी-अभी बड़ी खबर: आम आदमी को मिलेगी रहत, जल्द अर्थव्यवस्ता में होगा सुधार
साधारण बसों में किराए की वृद्धि को लागू कर दिया गया है
एसटीए की स्वीकृति मिलने के बाद साधारण बसों में किराए की वृद्धि को लागू कर दिया गया है। किराया वृद्धि का निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निदेशक मंडल की 226वीं बैठक में लिया गया था।
पिछले दो साल में डीजल के रेट में बढ़ोतरी और कर्मचारियों के एरियर भुगतान को लेकर लंबे समय से किराया बढ़ाने पर मंथन चल रहा था। निदेशक मंडल की 226वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रति किलो मीटर के दर से यह वृद्धि प्रभावी की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!