TRENDING TAGS :
फ्रांस के राष्ट्रपति को PM मोदी दिखाएंगे काशी हस्तकला की चमक, 6 घंटे रहेंगे साथ
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 12 मार्च को वाराणसी आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर पीएमओ की ओर से वाराणसी जिला प्रशासन को संभावित प्रोटोकाल मिल गया है। सूचना के तहत दोनों नेता वाराणसी में करीब साढ़े छह घंटे रहेंगे।
वह दिन में 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक काशी में रहेंगे। अधिकारियों की मानें तो दोनों नेता बाबतपुर से पहले मिर्जापुर जाएंगे। मिर्जापुर से हेलीकॉप्टर से वह वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचेंगे।
बता दें कि, पीएम मोदी साल 2018 में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे का समय व्यतीत करेंगे।
ख़बरों के मुताबिक़, वे पहले वाराणसी की सीमा से सटे मिर्जापुर में उतर प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा दिन में 12:30 बजे बड़ा लालपुर फेसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
ये रहा 12 मार्च का पूरा प्लान-
9:05 - बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
10:50 - बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:15 - बजे मिर्जापुर के दादरा कला पहुचेंगे।
11:20 - बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।
11:25 - बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।
11:25- 11:45 बजे सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगें।
11:50 - बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना।
12:00 - बजे मिर्जापुर जिले से वाराणासी के बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:30- बजे बड़ालालपुर हेलीपैड से दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना।
12:35- बजे बड़ालालपुर संकुल पहुचेंगे।
12:35 से 12:55 बजे तक दीनदयाल हस्तकला संकुल में रहेंगे।
1:00 - बजे हस्त कला संकुल से हेलीपैड के लिए जाएंगे।
1:10 - बजे हेलीपैड से डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे।
1:30 - बजे डीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुचेंगे।
1:35 - बजे डीएलडब्लू से अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे।
1:50 - बजे अस्सी घाट पर पहुचेंगे।
1:50 से 2:40 बजे नौका विहार करेंगे।
2:15 - बजे दशाश्वमेघ घाट से होटल गेटवे द ताज पैलेस के लिए रवाना।
2:30 - बजे होटल गेटवे द ताज पैलेस पहुचेंगे।
2:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित है।
3:35 - बजे गेटवे द ताज पैलेस से डीएलडब्लू के लिए रवाना।
4:00 - बजे डीएलडब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।
4:00 से 5:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
5:17 - बजे डीएलडब्लू से एयरपोर्ट के लिए रवाना।
5:40 - बजे एयरपोर्ट ओर पहुचेंगे।
6:05 - बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!