TRENDING TAGS :
वाराणसी-मुगलसराय रूट पर रेल पुल धंसा, परिचालन ठप, कई ट्रेन के रूट बदले
वाराणसी/मुगलसराय: बाढ़ और भारी बारिश की वजह से वाराणसी और मुगलसराय स्टेशनों के बीच रेलवे पुल संख्या 23 पर व्यवधान आ गया है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से यहां रेल पुल धंस गया है। इस कारण मुगलसराय-वाराणसी रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।
इनका परिचालन हुआ रद्द :
-15409 मुगलसराय फ़ैजाबाद पैसेंजर कैंसिल
-54261 मुगलसराय जौनपुर पैसेंजर कैंसिल
-54270 वाराणसी आरा पैसेंजर कैंसिल
-63554 वाराणसी आसनसोल पैसेंजर कैंसिल
-53362 वाराणसी बरवाडीह पैसेंजर कैंसिल
इनका परिचालन यहीं तक :
-53361 बरवाडीह वाराणसी पैसेंजर मुगलसराय तक
-63553 आसनसोल वाराणसी पै मुगलसराय तक
इनके रूट बदले :
-13050 अमृतसर हावड़ा एक्स-सुल्तानपुर प्रयाग मिर्जापुर मुगलसराय
-12332 हिमगिरि एक्स-सुल्तानपुर प्रयाग मिर्जापुर मुगलसराय
-12334 विभूति एक्स वाराणसी छपरा होकर जाएगी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!