TRENDING TAGS :
उद्घाटन के पहले ही ‘जानलेवा’ साबित हुआ PM ड्रीम प्रोजेक्ट, पढ़िए पूरी खबर
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 नवंबर को अपने संसदीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट दीनापुर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। लेकिन उद्धाटन पहले ही ट्रीटमेंट प्लांट के चक्कर में दो घरों में मातम पसर गया। दरअसल चेतगंज थानांतर्गत वरुणा नदी के पास दीनापुर एसटीपी के लिए बने पम्पिंग सेट के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब इस पम्पिंग सेट के मेनहोल में कार्य कर रहे चाचा-भतीजे की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें .......काशी दौरे से पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मिले सैकड़ों बम, प्रशासन में मचा हड़कंप
NDRF भी नहीं बचा पाई चाचा-भतीजे की जान
दीनापुर ट्रीटमेंट प्लांट में वरुणा वरुणा नदी में गिरने वाले गंदे पानी को साफ किया जाना है। इसके लिए चौकाघाट पर एक बड़ा पम्पिंग सेट बनाया गया। शनिवार को इसी पौम्पिंग स्टेशन के बगल में खोदे गए बोरवेल में गिरने से बिहार के भभुआ निवासी चाचा-भतीजे की मौत हो गयी। सूचना पर सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों समेत एनडीआरएफ के जवानों को मौके पर बुलाया गया। जेसीबी के सहारे पंम्पिंग सेट के पास खुदाई की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परियोजना निदेशक की माने तो होल में डूबे मज़दूर आपस में चाचा भतीजा हैं और दोनों की मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें .......PM मोदी के दौरे के पहले वाराणसी पहुंच रहे हैं CM योगी , तैयारियों का लेंगे जायजा
बनारस के लिए क्यों खास है दीनापुर ट्रीटमेंट प्लांट ?
पीएम मोदी दीनापुर में 140 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे। दीनापुर एसटीपी शहरी क्षेत्र के सीवेज को सीधे गंगा में प्रवाहित होने से रोकने का काम करेगी। गंगा की सफाई की दिशा में एक बड़ा काम पहली बार इस दौरे में होगा। गंगा के साथ वरुणा पार के सीवेज के निराकरण के लिए 120 एमएलडी के गोइंठहा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी एक महीने के भीतर चालू होना तय है। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के अगले दौरे में इसका भी लोकार्पण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें .......दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे PM, शाम में पूजा के लिए जाएंगे दुर्गा मंदिर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!