TRENDING TAGS :
बनारस में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 50 हजार का शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे
मंडुवाडीह इलाके के नाथूपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ शुक्रवार को देर शाम मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके की ओर रवाना हो गई। इस दाैरान गोलीबारी से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
वाराणसी : मंडुवाडीह इलाके के नाथूपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ शुक्रवार को देर शाम मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके की ओर रवाना हो गई। इस दाैरान गोलीबारी से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में पचास हजार का शातिर अपराधी प्रमोद गौड़ घायल हक गया। मुठभेड़ के दौरान दारोगा प्रदीप को गोली लगी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: IGURA में अधिकारी की नौकरी छीनना साजिशकर्ताओं को पड़ा महंगा, FIR दर्ज
पुलिस को थी लंबे समय से तलाश
पुलिस संग मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चलीं तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद शांति हुई तो बाइक सवार घायल बदमाश माैके से पकड़ लिया गया। घटनास्थल को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की लंबे समय से तलाश थी। उसने वाराणसी और आसपास के जिलों में कई वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें: US का पाक को झटका: 3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने से किया इनकार
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!