TRENDING TAGS :
Varanasi News: भारत विकासपरिषद सृजन शाखा के तीसरे दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, तीसरी बार फिर अध्यक्ष बनीं शशि श्रीवास्तव
Varanasi News: भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा आज सायंकाल 6.30 बजे से दायित्वग्रहण निर्वाण का आयोजन होटल रीजेन्सी में किया गया।
भारत विकासपरिषद सृजन शाखा के तीसरे दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)
Varanasi News: भारत विकास परिषद का वार्षिक दायित्व ग्रहण समारोह सृजन शाखा द्वारा होटल रीजेंसी अदरापुल मे बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव सचिव डा० रमा सिंह व कोषाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने अपने दायित्व को ग्रहण किया तथा समाज में निरंतर संपर्क सहयोग संस्कार सेवा एवं समर्पण करने का वचन लिया।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा आज सायंकाल 6.30 बजे से दायित्वग्रहण निर्वाण का आयोजन होटल रीजेन्सी में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द व माँ भारती का माल्यापर्ण दीप प्रज्जवलन वन्देमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यकम की शुरूआत पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओं की निर्मम हत्या के विरूद्ध मौन श्रृद्धाजंलि दी गयी। सत्र 2024-25 में किये गये कार्यों के सन्दर्भ में अध्यक्षा शशी श्रीवास्तव सचिव रमा सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा व महिला संयोजिका संध्या गुप्ता द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष द्वारा अच्छे कार्यों के लिए प्रकल्प प्रमुखों एवं दायित्वधारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर द्वारा पुराने सत्र के उपलब्यिों एवं नये सत्र के कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शाखा के सत्र 2025-26 के नये सदस्यों को प्रान्तीय महासचिव प्रमोद कुमार दूबे जी एवं प्रान्तीय अध्यक्ष ने निर्वाचित अध्यक्षा शशी श्रीवास्तव सचिव डा० रमा सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा एवं गतिविधि संयोजिका (महिला सहभागिता) प्रांजलि श्रीवास्तव को शपथ दिलाया। दायित्वग्रहण में आये हमारे विशिष्ठ अतिथि डॉ अभिषेक मौर्या (हिमटोलाजी) ने कैंसर रोग के सम्बन्ध में अपनी जानकारी प्रदान की।
केन्द्र, प्रान्त व रीजन से आये दायित्त्वधारी प्रमोद राम त्रिपाठी ब्रहमानन्द पेशवानी रवि प्रकाश जायसवाल एवं सुनील सिन्हा द्वारा परिषद के कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शाखा के सदस्य द्वारा गणेश बन्दना एवं बच्चों द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में नाट्य प्रस्तुत किया गया साथ ही काव्या सिन्हा द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव व प्रियंका ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिवाजी श्रीवास्तव मार्गदर्शक द्वारा दिया गया। अन्त में राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!