×

Varanasi News: बीएसएनल ने खाई कसम, कमियों को दूर करके उपभोक्ताओं को देगा बेहतर सेवा, अप्रैल माह को उपभोक्ता सेवा माह मनाने की मंशा

Varanasi News: फाल्ट को 24 घंटे में ठीक करने तथा नए कनेक्शन को 72 घंटे में खोले जाने का लक्ष्य रखने क़ी हमारी पूर्ण योजना है, मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को दूर करने के लिए ड्राइव टेस्ट किया जाएगा।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 5 April 2025 4:50 PM IST
Consumer Service Month in April by Bharat Sanchar Nigam Limited
X

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अप्रैल माह को उपभोक्ता सेवा माह (Photo- Social Media)

Varanasi News: वाराणसी में बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बीएसएनएल के कार्ययोजनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि इस माह के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न उपभोक्ताओं से संपर्क किया जाएगा। जो उपभोक्ता हमसे किसी कारणवश दूर चले गए है उनको वापस बीएसएनल से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने समस्याओं को सामने रखने के लिए विभिन्न उपभोक्ता सेवा केंद्र में विशेष हेल्प डेस्क खोला जा रहा है, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा जिससे बीएसएनल मजबूत स्थिति में होगा तो दूरसंचार सेक्टर में उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। इस माह के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल एवं त्वरित निदान करने का प्रयास किया जाएगा। बिलिंग संबंधी समस्याओं का भी उचित निराकरण किया जाएगा।

फाल्ट को 24 घंटे में ठीक करने लक्ष्य

बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने कहा कि इस माह में वबिभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उपभोक्ताओं के शिकायतों एवं सुझावों के आधार पर सेवाओं को और बेहतर करने के लिए रूपरेखा एवं योजना बनाते हुए क्रियान्वयन किया गया है। फाल्ट को 24 घंटे में ठीक करने तथा नए कनेक्शन को 72 घंटे में खोले जाने का लक्ष्य रखने क़ी हमारी पूर्ण योजना है, मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को दूर करने के लिए ड्राइव टेस्ट किया जाएगा तथा नेटवर्क की खराबी को ठीक करते हुए सेवाओं को और बेहतर किया जाएगा।

विशेष अभियान चला कर अभी तक की लंबित समस्याओं का अगले 3 से दिनों में निराकरण कर दिया जाएगा। बुधवार और शनिवार के दिन जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे कि दूर दराज के उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय पर आने की आवश्यकता न पड़े।

उपभोक्ता सेवा माह

इस माह के दौरान उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की नई सेवाओं जैसे भारत फाइबर के सभी उपभोक्ताओं के लिए 500 से अधिक टीवी चैनल एवं ओटीटी की सेवा आईएफटीवी द्वारा मुफ्त दी जाएगी भारत फाइबर की उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त वाईफाई रोमिंग की सुविधा भी आरंभ की गई है जिसके द्वारा भारत फाइबर उपभोक्ता अपने अकाउंट को अन्य स्थानों पर उपयोग कर सकता है। मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त में बीआईटीवी सेवा आरंभ की गई है जिसके द्वारा उपभोक्ता 500 से अधिक चैनल तथा ओटीटी का लाभ उठा सकता है।

इंटरनेट उपभोक्ताओं को और बेहतर सेवा देने के लिए अत्यधिक सुपर एज राउटर तथा कप्स पीएनजी को चालू किया जा चुका है तथा डीएनएस सर्वर भी लगाया जा चुका है। जल्दी ही पुराने गूगल सर्वर की जगह नए गूगल सर्वर की स्थापना कर दी जाएगी तथा फेसबुक सर्वर को भी अपग्रेड करने की योजना है। ओटीटी के लिए नेटफ्लिक्स सर्वर की भी स्थापना भी इसी वर्ष की जाने की योजना है।

मोबाइल नेटवर्क में 40 अपग्रेडेशन के प्रथम चरण का कार्य 20 अप्रैल तक पूरा होने के पश्चात अगले चरण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, जिसके तहत बाकी सभी 200 बीटीएस को 4G में दिसंबर माह तक अपग्रेड कर दिया जाएगा। सैचुरेशन प्रोजेक्ट के 48 में से 40 टावर चालू किए जा चुके है, शेष को इस माह के अंत तक चालू कर कर दिया दिया जाएगा। नौगढ़ व सोनभद्र के दूर-दराज के क्षेत्रों के एलडब्ल्यूई (LME) टावरों का इंफ्रा अपग्रेड करते हुए इनकों भी दिसंबर माह तक 46 में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

हमारा प्रयास कमजोर स्थानों पर भी नेटवर्क को सुदृढ़ करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने का रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी संस्थानों में हम 2000 से अधिक कनेक्शन लगा चुके हैं तथा प्रथम चरण के बचे 500 से अधिक कनेक्मान को मई माह तक पूरा कर दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी

ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारत सरकार की सहायता से अमेंडेड भारत नेट प्लान एबीएन की शुरुआत की जा रही है जिसमें भारत नेट परियोजना के क्षतिग्रस्त फाइबर को ठीक करते हुए और जहां आवश्यक हो, बदलते हुए गांव से ब्लॉक हेड कार्टर तथा गांव से गांव की फाइबर कनेक्टिविटी नए सिरे से सुनिश्चित की जाएगी। इस पर आगामी 6 माह में सभी ब्लॉक में कार्य आरंभ हो जाएगा। मिर्जापुर एवं सोनभद्र के अब तक अनकवर्ड ब्लॉकों में भी एबीएन के तहत कनेक्टिविटी का कार्य आरंभ किया जाएगा।

इस कार्य से सभी ग्राम पंचायत एवं ग्रामों में मांग पर सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।हमें यह बताते हुए हर्ष का अनुभव हो रहा है कि वाराणसी में 40 नेटवर्क में पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ट्रैफिक हैंडल किया जा रहा है। गाजीपुर तथा मिर्जापुर में भी सेवाओं में सुधार आने के फलस्वरुप डाटा ट्रैफिक 2 गुना से ज्यादा बढ़ा है। यही स्थिति भारत फाइबर इंटरनेट डाटा ट्रैफिक के लिए भी है। हम किसी भी अन्य जिले की तुलना में लगभग दो गुना ट्रैफिक हैंडल कर रहे हैं। हमें आशा है कि बीएसएनएल शीघ्र ही सेवाओं और सुविधाओं को और बेहतर करने तथा अधिक संख्या में उपभोक्ताओं को जोड़ने में सफल होगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story