TRENDING TAGS :
Varanasi News: इन्वेस्टमेंट मे भारी लाभ दिलाने के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी, गैंग का सरगना गिरफ्तार
Varanasi News: साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न लोगों का उनका बैंक खाता गेमिंग एप्लीकेशन में चलाने तथा उसमे क्रेडिट पैसों का अच्छा परसेन्टेज देने का हवाला देते हुए अपने झांसे में फंसाकर विभिन्न बैंको के फर्जी म्यूल बैंक खाते प्राप्त किये जाते है।
इन्वेस्टमेंट मे भारी लाभ दिलाने के नाम पर करोडो की साइबर ठगी (photo: social media )
Varanasi News: वाराणसी में अंशिता जैन के साथ निवेश में भारी लाभ दिलाने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 93 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है। इस मामले में थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल तथा पुलिस उपायुक्त सरवणन टी के निर्देशन में एक टीम का गठन कर घटना के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
पुलिस टीम द्वारा अलग- अलग स्थानों पर छापेमारी करने के पश्चात इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस शातिर साइबर अपराधी को जनपद लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे मोबाइल फोन, विभिन्न बैंको के एटीम कार्ड, पासबुक तथा 5,01,350 रूपया नकद व एक चार पहिया वाहन किया बरामद किया गया।
अपने झांसे में फंसाकर विभिन्न बैंको के फर्जी म्यूल बैंक खाते प्राप्त किये
साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न लोगों का उनका बैंक खाता गेमिंग एप्लीकेशन में चलाने तथा उसमे क्रेडिट पैसों का अच्छा परसेन्टेज देने का हवाला देते हुए अपने झांसे में फंसाकर विभिन्न बैंको के फर्जी म्यूल बैंक खाते प्राप्त किये जाते है। तथा इन बैंक खातों को अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों जोकि इन्वेस्टमेंट फ्राड व डिजिटल अरेस्ट से सम्बन्धित कार्य करते है, को भेजकर उसमे फ्राड की धनराशि मंगवायी जाती है। प्राप्त पैसों को अन्य बैंक खातों में ट्रान्सफर कर कैश निकाल लिया जाता है तथा अपने कार्य के अनुसार अवैध रूप से लाभ प्राप्त किया जाता है।