TRENDING TAGS :
Varanasi News: पिंडरा ब्लॉक परिसर में दो करोड़ की लागत से बनेगा बहुउद्देश्यीय मीटिंग हाल, डिप्टी सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति
Varanasi News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा पिंडरा ब्लॉक परिसर में बहुउद्देश्यीय मीटिंग हाल के लिए 2करोड़ 21 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली।
Varanasi News
Varanasi News: जनपद के आदर्श ब्लॉक के रूप में स्थापित पिंडरा ब्लॉक परिसर में दो करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुउद्देश्यीय मीटिंग हाल बनेगा। इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलते ही ब्लॉक में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दिखी।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा पिंडरा ब्लॉक परिसर में बहुउद्देश्यीय मीटिंग हाल के लिए 2करोड़ 21 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली। जिससे अब क्षेत्र के सर्वागीण विकास के साथ हर तरह के प्रशिक्षण कार्य हो सकेंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह व बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने बताया कि दो करोड़ 21 लाख 49 हजार 500 रुपये की धनराशि स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू होंगे।
उसका निर्माण ब्लॉक परिसर में ही होगा। उसके बनने से एक साथ सभी जनप्रतिनिधियों को बैठने व कार्य योजना पर चर्चा करने में मदद मिल सकेगी। विकास कार्यो के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी।
वही वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी मिलते ही ब्लॉक परिसर में प्रसन्नता दिखी।बताते हैं कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुउद्देश्यीय हाल बनने से आम जनता के साथ कर्मचारियों को भी सहूलियत मिलेगी। एक साथ जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी की मीटिंग होगी।