TRENDING TAGS :
Varanasi News: कौशल विकास नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य- धर्मेन्द्र सिंह
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में भारी पैमाने पर विकास एवं निर्माण कार्य किए गए हैं, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
Dharmendra Singh (Social Media)
Varanasi News: कौशल विकास नीति को लागू करने वाला,देश में एथेनाल के उत्पादन व आपूर्ति में,ई-मार्केट प्लस जेम के अन्तर्गत सर्वाधिक क्रय करने वाला,एनई पी-2020 के क्रियान्वयन की कार्य विकसित करने आदि में, उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। उक्त बातें उत्तर पर सरकार के एमएलसी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 8वर्षों में डबल इंजन की सरकार की बेमिशाल उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने देश के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में भारी पैमाने पर विकास एवं निर्माण कार्य किए गए हैं। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
8 वर्षों के कार्यकाल में विकास कार्यों को गिनवाया
उन्होंने विगत आठ वर्षों 8 वर्षों के कार्यकाल में विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। 2.86करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि देकर गरीब किसानों को लाभान्वित किया गया। डीबीटी ट्रांजैक्शन के कारण 10 हजार करोड़ की बचत अनुमानित है इस व्यवस्था में पहले व्याप्त रहा लीकेज तो समाप्त हुआ ही है, इज ऑफ लिविंग का संकल्प भी पूरा हो रहा है।डबल इंजन की सरकार ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन की पेंशन राशि को300 महीने से बढ़ाकर कर आज 1,000 प्रतिमाह तक किया गया है। यह भी भुगतान डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 122 चीनी मील क्रियाशील हैं।
38 चीनी मिलों का क्षमता विस्तार किया गया
तीन नई चीनी मिलों की स्थापना,06चीनी मिलों का पुनर्संचालन तथा 38 चीनी मिलों का क्षमता विस्तार किया गया है जिससे लगभग 1.25 लाख लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। किसानों के बकाये गन्ना मूल्य रिकार्ड भुगतान में 2017 से अबतक 2 लाख 80 हजार 223 करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया जो पिछले 22 वर्षों में हुए कुल भुगतान से भी 66,703 करोड़ रूपए अधिक है।
उन्होने बताया कि 1870.36 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य संबंधी 43 परियोजनाएं पूर्ण कराई गई हैं जिनमें मुख्य रूप से कैंसर इंस्टिट्यूट, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, काशी हिंदू विद्यालय में 430 शैयायुक्त सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल का निर्माण जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में सौ शैयायुक्त मैटर्निटी विंग का निर्माण एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर स्थापित किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!