TRENDING TAGS :
Varanasi News: वाराणसी मे नये भव्य व द्विव्य अतिथि गृह,धर्मशाला और श्री अन्न क्षेत्र का हुआ शिलान्यास
Varanasi News: वाराणसी में बुधवार को गरीबों और अन्य के लिए आश्रम व् भोजनालय का विधिपूर्वक भूमि पूजन किया गया। हिंदू सभ्यता और संस्कृति के आधार पर इसका निर्माण किया जायेगा।
Varanasi News (Image Credit-Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज बहुत ही धूमधाम के साथ गरीबों और अन्य के लिए आश्रम व् भोजनालय का विधिपूर्वक भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन का आयोजन मुख्य तौर पर काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्र आनंद सरस्वती जी महाराज ने अपने हाथों से किया। उन्होंने वर्तमान में देश की आर्थिक सामाजिक दशा पर बहुत ही चिंतन के साथ अपनी बातों को रखा। साथ ही कहा कि,"आज के परिवेश में शहर होटल काफी मोडिफाइड हो चुके हैं। यह जो हम लोग का आश्रम बनने जा रहा है हिंदू सभ्यता और संस्कृति के आधार पर इसका निर्माण किया जाएगा जिसमें आसपास के गरीब वह असहाय लोग आश्रम का समुचित लाभ ले सकेंगे।
अतिथि गृह,धर्मशाला और श्री अन्न क्षेत्र का शिलान्यास
आपको बता दे कि इस आयोजन में गाजी राजामौली गुप्ता ने भी अपनी बातों को प्रमुखता के साथ रखा और पत्रकारों को बताया कि काशी के गौरव व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से हमारी संस्था इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन बनारस आनन्द निलयम ट्रस्ट द्वारा पावन नगरी काशी में देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों के लिए अतिथि गृह या धर्मशाला और अन्य क्षेत्रों का निर्माण कर रही है। जिसकी हमें अपार खुशी है। हम आपको इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन बनारस आनन्द निलयम ट्रस्ट के द्वारा हरहुवा में नये भव्य एवं दिव्य अतिथि गृह व धर्मशाला, तथा अन्न क्षेत्र का शिलान्यास करने जा रहे है। इस पवित्र प्रकल्प समाज को सेवा और हमारे महान प्रदेश उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक नगरी काशी में आध्यात्मिक व सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि," आपको यह भी बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि हमारे संस्था के ठीक सामने आर० जे० शंकरा नामक नेत्रालय स्थित है। जिनमें डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, मरीज एवं मरीज के परिजनो सहित लगभग 1,000 लोगो को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वगैरह प्रतिदिन हमारे संस्था के द्वारा मरीज को उनके परिजनों को दिया जाएगा। हमारी संस्था तकरीबन 170 कमरे का अतिथि गृह (धर्मशाला) का निर्माण करा रही है, जिसमें काशी में आये तीर्थ यात्रियों को उत्तम व्यवस्था प्रदान की जाएगी। सभा का संचालन व देखरेख मुख्यमंत्री के अतिप्रिय तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पं श्रीराम द्विवेदी ने किया , और रखरखाव अन्य कार्य में अभिषेक द्विवेदी " गणेश ", केशव प्रसाद सेठ, श्रीशंरजन, अभिषेक मिश्रा, दिलमोहन तिवारी, विकेश गुरू, अन्य लोगो प्रमुखता के साथ कार्य योजना का संचालन किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!