Varanasi News: गेल उत्कर्ष सुपर 80, वाराणसी की बेटियों की जेईई मेन्स 2025 में शानदार सफलता

Varanasi News: 2021 में शुरू हुए इस केंद्र को सीएसआरएल के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। यहां 30 लड़कियों को जेईई और 50 लड़कियों को नीट की तैयारी कराई जाती है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 19 April 2025 10:01 PM IST
Varanasi News: गेल उत्कर्ष सुपर 80, वाराणसी की बेटियों की जेईई मेन्स 2025 में शानदार सफलता
X

गेल उत्कर्ष सुपर 80, वाराणसी की बेटियों की जेईई मेन्स 2025 में शानदार सफलता   (photo: social media )

Varanasi News: गेल उत्कर्ष सुपर 80, वाराणसी की छात्राओं ने जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। गेल (इंडिया) लिमिटेड की इस सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल के तहत चल रहे इस सिर्फ लड़कियों के लिए आवासीय कोचिंग सेंटर से इस साल 30 छात्राओं ने जेईई मेन्स पास किया है। ये छात्राएं अब देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अगले चरण यानी जेईई एडवांस की तैयारी करेंगी।

2021 में शुरू हुए इस केंद्र को सीएसआरएल के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। यहां 30 लड़कियों को जेईई और 50 लड़कियों को नीट की तैयारी कराई जाती है। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होती है और उन छात्राओं को चुना जाता है जो ग्रामीण इलाकों से आती हैं और जिनके परिवार की सालाना आय ₹4 लाख से कम होती है।

केंद्र ने 120 से ज़्यादा छात्राओं को कोचिंग दी

अब तक इस केंद्र ने 120 से ज़्यादा छात्राओं को कोचिंग दी है और हर साल 90% से अधिक छात्राएं जेईई मेन्स में सफल हो रही हैं। यह केंद्र गेल की ओर से शुरू किया गया पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो सिर्फ लड़कियों के लिए समर्पित है।

यह पहल बेटियों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस साल की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर बेटियों को सही दिशा, समर्थन और अवसर मिलें, तो वे भी हर मंज़िल हासिल कर सकती हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story