TRENDING TAGS :
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर ड्रोन से निगरानी, 46 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, जानें दर्शन का समय
Maha Shivratri 2025: काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। साथ ही रूफ टॉप फोर्स भी तैनात दिखेगी। एटीएस के कमांडो विश्वनाथ धाम से गंगा घाट तक निगरानी करते रहेंगे।
Maha Shivratri 2025 in kashi vishwanath temple (photo: social media )
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व 26 फ़रवरी बुधवार को देश भर में बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा लेकिन बनारस में सावन-शिवरात्रि का विशेष महत्व है। बाबा की काशी में ऐसे मौकों पर खास आयोजन किये जाते हैं। बनारस के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में इस साल महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए ख़ास इंतज़ाम किये गए हैं। भर्क्त लगातार 46 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही साथ पंच दसनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के साथ बैठक के बाद अखाड़ों के दर्शन पूजन के लिए समय और मार्ग तय कर लिया गया है। सुबह 6 से 9 बजे तक अखाड़े साधू- सन्यासी और नागा साधू गेट नंबर चार से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इस समय तक आम जन लाइन में ही खड़े रहेंगे, उनके लिए तब तक दर्शन बंद रहेगा।
ड्रोन से की जाएगी निगरानी
काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि अखाड़े और आम जन बिना किसी कष्ट के दर्शन कर सके इसके लिए पूरी ज़िम्मेदारी मंदिर के सीईओ और एडीएम सिटी को सौंप दी गयी है। जिसमे 1800 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए है, दस शासनिक अधिकारी, 19 इंस्पेक्टर रैंक के अफसर, 389 सब इंस्पेक्टर हैं।
रूफ टॉप फोर्स
काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। साथ ही रूफ टॉप फोर्स भी तैनात दिखेगी। एटीएस के कमांडो विश्वनाथ धाम से गंगा घाट तक निगरानी करते रहेंगे। भारी भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि के ख़ास मौके पर शहर में शिव बारात निकालने पर रोक लगा दी गयी है। यह बारात अगले दिन यानी 27 फरवरी को निकाली जाएगी।
भारतीय डाक से मंगाए बाबा विश्वनाथ का प्रसाद
बता दें जो लोग काशी विश्वनाथ मंदिर नहीं आ पा रहे लेकिन मंदिर का प्रसाद लेने के इच्छुक हैं, वे स्पीड पोस्ट सेवा से प्रसाद मांगा सकते हैं। मात्र ₹ 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम से भेजना होगा। इस प्रसाद में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय मंत्र, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, श्री शिव चालीसा, माता अन्नपूर्णा,बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट शामिल है। इस स्पीड पोस्ट की जानकारी भक्तों के मोबाइल नंबर पर आ जायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!