TRENDING TAGS :
Varanasi News: घर से गायब व्यक्ति की लाश कुएं में मिली
Varanasi News: कुएं में गीरी एक बाल्टी निकालने के लिए लोगों ने कटिया डाला था। कटिया में ही शव फंस गया जिसे देखकर लोग घबरा गए।
घर से गायब व्यक्ति की लाश कुएं में मिली (Photo- Social Media)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के राजातालाब में स्थानीय थाना क्षेत्र के जक्खिनी गांव निवासी संतोष उपाध्याय नामक 55 वर्षीय अधेड़ का शव गांव के एक कुएं में मिली। वह होली की रात लगभग 3 बजे भोर में घर से गायब हो गए थे। शनिवार की गांव में ही स्थित यक्षिणी देवी मंदिर के पास के कुएं से उनकी लाश मिली। मिली जानकारी के अनुसार कुएं में गीरी एक बाल्टी निकालने के लिए लोगों ने कटिया डाला था।
कुएं से बाल्टी निकालते समय कटिया में फंसा शव
कटिया में ही शव फंस गया जिसे देखकर लोग घबरा गए। जिसकी सूचना लोगों ने जक्खिनी पुलिस को दी। कुएं में लाश मिलने की सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान संतोष उपाध्याय के रूप में की।
जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग आईपीएस नताशा गोयल तथा चौकी प्रभारी जख्खिनी ने लाश को ग्रामीणों की मदद से कुवैत से बाहर निकलवाया तथा शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है। मृतक गांव में ही खली चूनी की दुकान चलाते थे। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ पत्नी मीनू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!