TRENDING TAGS :
Varanasi News: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
Varanasi News: इस पर विधायक ने पुलिस आयुक्त, वाराणसी को मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। गयी , जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।
मछरहट्टा, रामनगर निवासी संजय अग्रवाल ने भू-माफिया द्वारा उनकी रामपुर स्थित भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर विधायक ने पुलिस आयुक्त, वाराणसी को मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लक्सा क्षेत्र के नागरिकों ने कुछ व्यक्तियों द्वारा एक मकान पर जबरन अवैध कब्जे करने की शिकायत की गई। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सामनेघाट निवासी पूनम पांडेय ने अपने बच्चे की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग का निवेदन किया।
इस पर विधायक ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को प्रार्थिनी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। करसड़ा, राजातालाब के निवासियों ने सरकारी भूमि का अपात्र व्यक्तियों को आवंटन एवं उसके क्रय-विक्रय की शिकायत की गई। विधायक ने इस संबंध में मंडलायुक्त, वाराणसी को निर्देशित किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, ऋतिक और वैभव भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!