Varanasi News: आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई एवं पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित

Varanasi News: कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्रोत्साहित करने के साथ ही बच्चों को पुष्टाहार वितरित करना रहा।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 21 April 2025 8:30 PM IST
Varanasi News: आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई एवं पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित
X

आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभराई एवं पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित   (photo: social media )

Varanasi News: वाराणसी मे आंगनबाड़ी केंद्र विनायका, बिरदोपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के गोदभराई एवं पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्रोत्साहित करने के साथ ही बच्चों को पुष्टाहार वितरित करना रहा। इस दौरान माताओं और बहनों को आवश्यक सप्लीमेंट्स, फल और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री एवं बच्चों को पुष्टाहार विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा वितरित किया गया तथा उन्हें पोषण संबंधी जानकारी मुख्य सेविका पुनीता सिंह द्वारा प्रदान की गई।

महिलाओं को पोषण, चिकित्सा और देखभाल की बेहतर सुविधाएँ

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारें, माताओं और बहनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सदैव सजग है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को पोषण, चिकित्सा और देखभाल की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।"


कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष सोनकर, पार्षद सीमा वर्मा, शरद सोनकर, विनीत सेठ, सुमुख गुप्ता, मनोज सोनकर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वय रत्ना पाठक एवं गोल्डी सिंह सहित महिलाओं और बेटियों सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहीं।



Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!