TRENDING TAGS :
वाराणसी में मोदी और मॉरीशस PM की बड़ी मुलाकात, लेकिन कांग्रेस नेता अजय राय को क्यों कर लिया हाउस अरेस्ट? जानें पूटी डिटेल
Modi Meets Mauritius PM: पीएम मोदी आज वाराणसी जाएंगे, जहां वो मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम से खास मुलाकात करेंगे।
Modi meets Mauritius PM
Modi Meets Mauritius PM: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का आज वाराणसी दौरा है। वह फिलहाल तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं और आज उनका दूसरा दिन है। काशी की गलियों से लेकर घाटों तक उनके स्वागत की तैयारी जोर-शोर से हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचने वाले हैं। मोदी और रामगुलाम की मौजूदगी ने शहर की सुरक्षा और गतिविधियों को और खास बना दिया है।
पीएम के आगमन से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन और हाउस अरेस्ट
पीएम मोदी के आगमन से पहले ही वाराणसी का राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने वोट चोरी के मुद्दे पर वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया और देर रात से ही तैयारी शुरू हो गई। इसी दौरान कांग्रेस नेता अजय राय और समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को उनके होटलों और घरों में नजरबंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब 200 नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया।
लखनऊ के एक होटल में ठहरे अजय राय के कमरे में अचानक पुलिस पहुंच गई। अजय राय ने इसका विरोध किया और पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वे काशी न जाएं और होटल में ही रहें। थोड़ी बहस के बाद अजय राय ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
बता दे कि मंगलवार को रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले को मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोक दिया था। इस घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से गर्माहट आ गई है। कांग्रेस ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया था। अजय राय ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री का उनके वाराणासी संसदीय क्षेत्र में विरोध करेंगे।
अजय राय का तीखा बयान
इसके बाद कांग्रेस के अलावा अजय राय ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि कार्यकर्ताओं की आवाज दबाकर कांग्रेस की लड़ाई को रोका नहीं जा सकता। उनका कहना है कि ये कदम वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गली-गली और गांव-गांव जाकर विरोध करेंगे और जनता से कहेंगे- “मोदी, वोट चोरी बंद करो।”
मोदी और रामगुलाम की मुलाकात
राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री होटल ताज में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। शाम को रामगुलाम नमो घाट से क्रूज यात्रा करेंगे और दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा आरती का दिव्य नजारा देखेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनके सम्मान में डिनर का भी आयोजन किया गया है।
आपको बता दें कि 12 सितंबर को वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या जाकर रामलला का आशीर्वाद लेंगे। अयोध्या प्रवास के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसी के साथ जब रामगुलाम गत बुधवार को वाराणसी पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें गर्मजोशी से अभिवादन किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!