TRENDING TAGS :
Varanasi News: बनारस को शीघ्र मिलेगा "संगीत पाथवे" की सौगात- मंत्री, रविंद्र जायसवाल
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शनिवार को विकास प्राधिकरण वीसी पुलकित गर्ग एवं कार्यदाई संस्था के अभियंताओं के साथ बन रहे इस संगीत पाथवे का स्थल निरीक्षण किया।
बनारस को शीघ्र मिलेगा "संगीत पाथवे" की सौगात- मंत्री, रविंद्र जायसवाल (photo: social media )
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनारस को "संगीत पाथवे" का एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरेलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़ी बन रहे इस संगीत पाथवे का लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शनिवार को विकास प्राधिकरण वीसी पुलकित गर्ग एवं कार्यदाई संस्था के अभियंताओं के साथ बन रहे इस संगीत पाथवे का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं एवं उसे पर उनके जीवन चरित्र लिखे गए हैं। इसके अलावा यहां पर शहनाई, तबला, शेखावत आदि जैसे वाद्य यंत्र लगाए गए हैं। लगाए गए वाद्य यंत्रों को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वयं बजाकर देखा और उसे परखा। मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंता को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष 10 फीसदी कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


